WhatsApp Cover पर Photo कैसे लगाएं? 2022

WhatsApp Cover पर Photo कैसे लगाएं? 2022

WhatsApp Cover पर Photo कैसे लगाएं? 2022

WhatsApp Cover पर Photo कैसे लगाएं? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो एक बार फिर से हमारी वेबसाइट पर आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज फिर से हम आपके लिए बहुत ही मजेदार की जानकारी लेकर हाजिर हो गए हैं। यदि आप लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। तो आज की यह Post आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है।

क्योंकि इस Post के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं WhatsApp के एक नई फीचर के बारे में जो हाल ही में लॉन्च किया है। अगर आप लोग भी उस फीचर का यूज़ करना चाहते हैं तो अंत तक मेरी इस Post को जरूर पढ़ना है। क्योंकि आज मैं आपको WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में बताने वाले हैं। और इस फीचर का नाम है Cover Photo तो आज हम आपको WhatsApp पर Cover Photo कैसे लगा इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

यदि आप लोग WhatsApp का यूज करते हैं तो आप लोग WhatsApp जैसे प्लेटफार्म से अच्छी तरह से रूबरू होंगे। आप लोगों ने Cover Photo के बारे में जरूर सुना होगा जैसे फेसबुक पर Cover Photo लगाते हैं। उसी प्रकार यह फीचर WhatsApp के अंदर भी लॉन्च कर दिया गया है अब आप इसका इस्तेमाल WhatsApp पर भी कर सकते हैं।

WhatsApp क्या है?

दोस्तों WhatsApp आज के समय का सबसे अधिक पावरफुल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। और इस को एक मैसेज में एप्लीकेशन के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। WhatsApp के अंदर बहुत ही अमेजिंग अमेजिंग फीचर है जिसकी वजह से लोग इसकी तरफ आकर्षित होते हैं।

WhatsApp का इस्तेमाल अधिकतर टेक्स्ट मैसेज वीडियो कॉल वीडियो शेयरिंग पीडीएफ फाइल इत्यादि के लिए करते हैं। लेकिन WhatsApp के माध्यम से अब तो पेमेंट भी की जा सकती है बस आपको अपने बैंक अकाउंट को WhatsApp करना होता है। फिर आप किसी प्रकार की WhatsApp के द्वारा कर सकते हैं।

WhatsApp आज की जमाने का सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला प्लेटफार्म है। जो कि वीडियो कॉल पर बात करने में WhatsApp पर डॉक्यूमेंट शेयर करने में साथ ही साथ और भी कई प्रकार के काम को और अधिक आसान बनाता है। इसके साथ ही साथ WhatsApp पेमेंट जैसी फीचर के लिए भी काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो रहा है।

यदि आप भी ऐसा एप्लीकेशन जिसका नाम WhatsApp है इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। तो आपको इसके बारे में काफी कुछ पता होगा और काफी कुछ नहीं तो आज हम आपको WhatsApp का यह नया फीचर Cover Photo का इस्तेमाल करना सिखाने वाले हैं। इसलिए स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी हिंदी में शेयर करेंगे तो आप फॉलो करें।
लेकिन उससे पहले WhatsApp पर Photo क्या है इसके बारे में जान लेते हैं।

WhatsApp Cover Photo क्या है?

यदि आपको WhatsApp Cover Photo क्या है इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। तो आपने फेसबुक का इस्तेमाल जरूर किया होगा अगर नहीं तो अपने किसी दोस्त या घर के सदस्य से पूछ सकते हैं। आपने अपनी प्रोफाइल के पिछले एक बैकग्राउंड में Photo लगाई होगी या बहुत सारे लोगों को देखा होगा। ठीक उसी प्रकार से फेसबुक का यह फीचर WhatsApp पर भी अपडेट कर दिया गया है अब आप अपनी Photo के बैकग्राउंड में एक और Photo ऐड कर सकते हैं। जिसे Cover Photo का आता है Cover Photo लगाने से आपकी प्रोफाइल लॉक हो जाती है।

तवर Photo में प्रोफाइल जितनी बड़ी Photo तो नहीं होती है परंतु उसके जैसे ही Cover Photo का कुछ पिक्चर तो हम सेट कर सकते हैं। जिसमें पिक्चर सेट करने के लिए कुछ अलग साइज का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे अलग से एडिट करना या अलग से Photo का भाग सिलेक्ट करना पड़ता है।

WhatsApp पर Cover Photo कैसे लगाएं?

WhatsApp पर Cover Photo लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने WhatsApp बिजनेस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ेगा। क्योंकि आपको WhatsApp पर Cover लगाने का अपडेट केवल WhatsApp बिजनेस पर ही जारी किया है। मुझे उम्मीद है कि आप WhatsApp बिजनेस एप का अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने और WhatsApp से पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल जरुर करते होंगे। इस तरीके से आप अपने बिजनेस को कर सकते हैं।

Step 1

दोस्तों सबसे पहले आपको अपना WhatsApp बिजनेस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

Step 2

ओपन करने के पश्चात आपको अपनी सेटिंग के अंदर चले जाना है। उसके बाद आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

Step 3

अब आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी उस पर आपको क्लिक करना है। बाकी प्रोफाइल के पीछे एक बैकग्राउंड देखने को मिलना होगा जिसमें आपको कैमरे का आइकन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।

Step 4

उस कैमरे वाले आइकन पर क्लिक करते ही आप अपने फायदे गैलरी से कोई Photo सेलेक्ट करें या फिर पार्टीकूलर साइज में कन्वर्ट करें।

Step 5

उसके पश्चात आपको ओके करना है और आपकी WhatsApp बिजनेस अकाउंट पर Cover Photo सेट हो जाएगा। इस प्रकार आप अपने WhatsApp पर Cover Photo लगा सकते हो।

👉 paytm-se-paise-kaise-kamaye-2023

Conclusion

तू दोस्तों आज इस Post के माध्यम से मैंने आपको बहुत ही सरल और हिंदी भाषा में समझा दिया है। कि WhatsApp Cover Photo कैसे लगाएं? 2022 आप भी इस Post को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें। ताकि आपके दोस्त भी WhatsApp बिजनेस अकाउंट पर Cover Photo सेट कर सके ताकि उनकी प्रोफाइल भी प्रोफेशनल लगे।

अगर आपको हमारी आज की यह Post पसंद आती है और आपके लिए उपयोगी साबित होती है। तो कृपया करके हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं बाकी आपको कोई अन्य सवाल पूछना। हो तो वह भी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं

Leave a Comment