घर बैठे Zero Balance Account कैसे ओपन करें? 2022
Zero Balance Account कैसे खोलें? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो हमारी पोस्ट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है जैसा कि आप सभी जानते हैं। आज ही डिजिटल दुनिया में आपको Bank Account खुलवाने के लिए Bank के बाहर घंटों भीड़ में लाल लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है आज बहुत सारे ऐसी Bank है। जिनमें आप घर बैठे ही काफी आसानी से अपना Bank Account खुलवा सकते हैं इसके लिए केवल आपको कभी भी Bank जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप हर काम को घर बैठे ही कर सकते हो अगर आपका डेबिट कार्ड आपके घर पर पहुंच जाता है। और इसके अलावा भी ऐसे बहुत सारे काम है जो आप मोबाइल Application के द्वारा कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको एक ऐसे Application के बारे में बताने वाली हूं जिसका नाम है! Jupiter Money Jupiter Money मेरी नजर में सबसे बेस्ट Application है जिसके माध्यम से आप अपना Zero Balance Account घर बैठे ही आसानी से ओपन कर सकते हैं। आइए तो इस Application के बारे में विस्तार से जानकारी पा लेते हैं। और यह भी जानेंगे कि इसमें अपना Zero Balance Account कैसे खोल सकते हैं केवल 5 मिनट के अंदर।
Jupiter Money क्या है?
Jupiter Money एक Application है जिसके द्वारा आप घर बैठे ही 5 मिनट के अंदर अपना Zero Balance Account खोल सकते हैं। इस Application का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है जिसको आप बहुत ही आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति इस Application का यूज करना चाहता है तो किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
Jupiter Money Application बेहतर और शानदार होने के साथ-साथ बिल्कुल फ्री भी है जो कैसे सबसे खास बनाता है आप इसे जिंदगी में कभी भी बिल्कुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त और भी इसके अंदर कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो कि इसे सबसे अलग और शानदार बनाते हैं। आइए तो इसके कुछ शानदार फीचर्स के बारे में बात कर लेते हैं।
Jupiter Money App के फीचर्स
Jupiter Money एक डिजिटल Banking Application है इसके अतिरिक्त आपको इसमें बहुत सारी फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं जिनके बारे में नीचे हम आपको विस्तार से बताएंगे।
फ्री डेबिट एटीएम : Jupiter Money Application पर बिल्कुल फ्री में खाता खोलने पर आपको एक फ्री डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड मिलता है जब आपका Account खुल जाएगा। तो उसके तुरंत बाद आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलेगा जो भी कुछ दिनों बाद आपके पास फिजिकल डेबिट कार्ड घर पर पहुंच जाएगा।
Upi : Jupiter Money पर ऑनलाइन Bank Account के साथ-साथ फ्री यूपीआई की सेवा भी मिलती है। जिसकी सहायता से आप अपने Bank Account से दूसरे Bank Account में पैसे ट्रांसफर करने के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर पर स्कैन करके पेमेंट भी कर सकते हैं।
कैशबैक (Cashbacks/Rewards) : Jupiter Money यूपीआई से जब आप किसी भी ऑनलाइन स्टोर जैसे फ्लिपकार्ट या अमेज़न पर शॉपिंग करेंगे। तो आपको कैशबैक के रूप में 1% मिलता है इसे आप अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जब आप ऑनलाइन स्टोर पर Jupiter Money का डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तब आप उसमें 1% कैशबैक जीत सकते हैं।
Spends Tracking : स्पेंड ट्रैकिंग फीचर्स की सहायता से आप यह पता लगा सकते हैं कि आप अपने पैसों में से कितना खाने में लगाए हैं कितने का सामान खरीदे हैं। और कितना दान दिया है इसके अतिरिक्त भी आप उसमें बहुत सारे ऑप्शन देख सकते हैं। जो आपको इस Application का इस्तेमाल करते समय पता चल जाएगा।
Bank Account Balance चेक : इस Application का एक और खास फीचर है। जिसके द्वारा आप अपने पैन कार्ड से लिंक सभी Bank Account का Balance चेक कर सकते हैं।
क्या Jupiter Money पर Zero Bank Account खोलना चाहिए?
जी हां दोस्तों यह Application पूरी तरह से सुरक्षित है Jupiter Money फेडरल Bank के साथ मिलकर Account खुलता है। और विजा का डेबिट कार्ड भी देता है फेडरल Bank एक भरोसेमंद Bank है। और वीजा भी डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड देने वाली बहुत बड़ी और पॉपुलर कंपनी है।
फेडरल Bank कैसी है और कहां की Bank है?
फेडरल Bank प्राइवेट सेक्टर का एक अच्छा और बड़ा उदाहरण है इसका हेड क्वार्टर भारत के केरल राज्य में स्थित है और इसकी स्थापना दिसंबर 1949 को की गई थी। इस Bank के 1291 से अधिक ब्रांच है यह भरोसेमंद और इसके ग्राहक करोड़ों की संख्या में है।
वीजा कैसी कंपनी है और कैसी सेवाएं प्रोवाइड करती है?
एक अमेरिकन बहुराष्ट्रीय कंपनी है इसके हेड क्वार्टर कैलिफोर्निया अमेरिका में स्थित है। इसकी स्थापना सितंबर 1958 में की गई थी यह सभी प्रकार के कार्ड प्रदान करती है। जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड भरोसेमंद कंपनी और उसके बहुत सारे Bank इसके कार्ड ग्राहक को देते हैं।
Jupiter Money कैसी कंपनी और कहां की है?
मैं Jupiter Money को तीन चार महीनों से यूज कर रही हूं और मुझे यह काफी पसंद आई है। और यह भारत की ही कंपनियां और इसके फाउंडर यानी कि संस्थापक जितेंद्र गुप्ता जी हैं। Jupiter Money 0 Balance Account से संबंधित सभी कंपनियां (Visa, Federal Bank और Jupiter Money) टीना भरोसेमंद कंपनी और लाखों-करोड़ों इसके कस्टंबर है इस वजह से आप इस पर भरोसा कर सकते हैं। दोस्तों मैं भी पिछले कई महीनों से Zero Balance Account का इस्तेमाल कर रही हूं और मुझे बेहद खुशी है। कि यह वास्तविक यह सारी कंपनी बहुत ही अच्छी सुविधा दे रहे हैं इसीलिए मैं आपको इस कंपनी के लिए रिकमेंड करूंगी।
Jupiter Money पर Zero Balance Account ऑनलाइन कैसे खोलें?
दोस्तों अब हम लोग Jupiter Money और इसके Zero Balance Account के बारे में सब कुछ अच्छी तरह से पता कर चुके हैं। आइए तो अब देख लेते हैं। कि Jupiter Money ऐप पर ऑनलाइन Zero Balance Account कैसे खोल सकते हैं तो स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
Step 1 : नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अपनी डिटेल डालें ऊपर दिए गए ओपन Zero Balance Account ऑनलाइन बटन पर क्लिक करते ही, आपकी ब्राउज़र में एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और पिन कोड डाल देना है। डिटेल्स डालने के बाद स्टार्ट ना बटन पर क्लिक करना है इस प्रकार आपका Zero Balance Account खुल कर तैयार हो जाएगा अब आप उसमें लेनदेन करना शुरू कर सकते हैं। और ऑनलाइन घर बैठे ही सभी काम करने के लिए इसके मोबाइल Application को डाउनलोड करें और इसकी एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करें।
Conclusion
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको घर बैठे Zero Balance Account कैसे खोले 2022 इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है। और यहां पर मैंने आपको जो भीतर Money Application के द्वारा Zero Balance Account खुलवाने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है उम्मीद करती हूं आपको मेरी पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर पसंद आती है। तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।