Paytm Agent कैसे बने? लाखों पैसे कमाने के तरीके!
Paytm Agent कैसे बने? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो एक बार फिर से हमारी वेबसाइट की आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हम आपको बताने जा रहे हैं। Paytm Agent कैसे बने और लाखों पैसे कैसे कमाए? यदि आप लोग भी पेटीएम एजेंट बनना चाहते हैं। तो मेरी यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है इसीलिए सभी पॉइंट को ध्यान से पढ़ें।
जैसा की आप सभी लोगों को पता ही होगा कि Paytm आज के जमाने की सबसे बड़ी ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करने वाली कंपनी है। जिसमें लाखों लोग काम कर रहे हैं क्योंकि Paytm के साथ काम करने के लिए आपके अंदर किसी भी बड़ी क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। आज आप मेहनत अपने लैपटॉप और स्मार्टफोन की सहायता से Paytm के साथ बिजनेस कर सकते हैं और ऐसा करके लाखों कैसे कमा सकते हैं।
Paytm समय के साथ-साथ अपने बिजनेस को और आगे तक ले जा रही है शुरुआत में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए इसका एप्लीकेशन बनाया गया था लेकिन अब यह कंपनी मनी वॉलेट की अतिरिक्त बैंक के कुछ शॉपिंग साइट की जितने भी काम कर रही है। ऐसे में यदि आप एटीएम के साथ जुड़ेंगे तो यहां पर आपको पैसे कमाने के बहुत सारे मौके मिलेंगे। और इसकी शुरुआत आप पेटीएम एजेंट की तौर पर कर सकती Agent बनकर आ Paytm से जुड़कर कई सारे काम कर सकते हैं।
आजकल ऐसे अमीर लोग हैं जोकि Paytm केवाईसी बीसी सर्विस और पेमेंट बैंक Agent बनकर महीने की अच्छी खासी कमाई निकाल रही है। और आप भी Paytm केवाईसी Agent बनकर महीने के लाखों कैसे कमा सकते हैं तो इस पोस्ट के अगर मैं आपको केवाईसी Agent बनने के बारे में बताऊंगी। तो चलिए जान लेते हैं पेटीएम एजेंट कैसे बने उम्मीदें आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी।
PayTm Agent कैसे बने? 2022
Paytm केवाईसी बीसी सर्विस अट पेमेंट बैंक बनाना काफी आसानी से इस पॉइंट के अंदर हम आपको Paytm केवाईसी Agent कैसे बने? इस पर विस्तार से समझाएंगे और साथ ही साथ केवाईसी Agent बनने के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप शेयर करेंगे।
पेटीएम एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको एक एंड्राइड मोबाइल फोन की जरूरत पड़ेगी। उसके बाद आपके पास डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड इत्यादि की जरूरत होगी जब आप इनका वेरिफिकेशन करवा लेंगे। तो आप आसानी से पेटीएम एजेंट बन सकते हैं।
Paytm Agent कैसे बने 2022 और पैसे कैसे कमाए
1) दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। जैसे ही आप अपनी ब्राउज़र को ओपन करेंगे तो फिर रात को सर्च बार दिखाई दे रहा होगा उसने आपको Paytm बीसी Agent टाइप करना है। जैसे ही आप सर्च करेंगे तो सबसे पहले वाली वेबसाइट ओपन करनी है जो कि Paytm की ऑफिशियल वेबसाइट होगी।
2) फिर आप Paytm की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। यहां पर आपको वह सारी डिटेल डालनी है जो कि मांगी गई है। जितनी भी डिटेल आप डालोगे वह सभी सही होनी चाहिए और अच्छी तरह से चेक करनी है।
3) आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा की जो भी मोबाइल नंबर डालोगे उस मोबाइल नंबर पर ही आपका Paytm अकाउंट होना चाहिए। और उस मोबाइल नंबर पर आपका Paytm अकाउंट नहीं होगा। तो Paytm की तरफ से आपको कॉल नहीं आएगा तो आपको आप उसी नंबर को डालना है जिस नंबर पर आपका Paytm अकाउंट खुला हुआ है।
4) यह सब डिटेल्स डालने के बाद आपको नीचे सबमिट का बटन दिखाई दे रहा होगा और सबमिट वाले बटन पर आपको क्लिक करना है। सबमिट करने के बाद आपकी पूरी डिटेल Paytm के पास पहुंच जाएंगे। Paytm की टीम के द्वारा आपके सम्मिट की जांच पड़ताल की जाएगी फिर आपके पास कॉल आती है।
5) जब उन लोगों को लगता है कि आप Paytm बैंक Agent बनने के लायक है तो आपके पास एक Paytm की तरफ से Agent आएगा। जो कि आप से फिजिकल तौर पर आपके केवाईसी करेगा। और आपके डॉक्यूमेंट को चेक भी करेगा क्या करने के बाद उसे लगा कि आप एक Paytm केवाईसी में सी सर्विस को और पेमेंट बैंक Agent बन सकते हैं। तो आपसे थोड़ी पेमेंट ली जाती है क्योंकि Paytm केवाईसी Agent बनने के बाद फिंगरप्रिंट की मशीन वगैरा की जरूरत होती है जो Paytm की तरफ से आपको दी जाती है।
तो दोस्तों इस प्रकार आपको तीन से चार स्टेप्स फॉलो करने के बाद बड़ी आसानी से Paytm केवाईसी बीसी सर्विस सर पेमेंट बैंक Agent बन सकते हैं।
Paytm Agent क्या होता है?
आज से कुछ समय पहले लोगों को केवाईसी के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती थी। लेकिन आज के समय में हर एक व्यक्ति को केवाईसी के बारे में पता होता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अभी भी किसी के बारे में नहीं मालूम है। तो उनकी जानकारी के लिए बता देना चाहती हूं केवाईसी का मतलब Know Your Customer होता है।
यदि आप लोग भी Paytm केवाईसी बीसी सर्वे सर पेमेंट बैंक Agent बनकर महीने के कम से कम 16000 से 24000 की कमाई करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं। इस काम को आप पार्ट टाइम या फुल टाइम भी कर सकते हैं और जो लोग पेटीएम एजेंट बनने के बारे में सोच रहे हैं उनके पास 10th पास और ट्वेल्थ पास होना जरूरी है। उसके बाद Paytm केवाईसी Agent बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Paytm केवाईसी बीसी सर्विस और पेमेंट बैंक का Agent बनने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है। और उसके अंदर आपका Paytm अकाउंट हो और आप जिस इलाके में रहते हैं उस इलाके की भाषा आना जरूरी है। अगर आपके पास यह सब क्वालिफिकेशन है तो आपको एक Paytm केवाईसी Agent बहुत ही आसानी से बन सकते हैं।
Paytm Agent बनने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
दोस्तों यदि आप Paytm केवाईसी बीसी सर्विस और पेमेंट बैंक Agent बनना चाहते हैं। तो उसके लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी सर आप लोगों के पास ही है डॉक्यूमेंट अवेलेबल है तो आप एटीएम की वैसी वैसी और पेमेंट बैंक Agent घर बैठे ही बन सकते हैं।
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी
पैनकार्ड
पासपोर्ट
नरेगा कार्ड
👉 mi-drop-kya-h-2022-full-details
Conclusion
तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया है कि Paytm Agent कैसे बने जैसे? Paytm केवाईसी बीसी सर्विस और पेमेंट बैंक Agent बनना है तो आप इस पोस्ट की सहायता ले सकते हैं। जिसके अंदर आपको सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की गई है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है। तो उसे अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करें बाकी आपको कोई भी सवाल पूछना है। तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।