Samsung Mobile का Lock कैसे तोड़े? 2022
Samsung Mobile का Lock कैसे तोड़े? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो मेरी आज की पोस्ट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आपको बताने जा रही हूं कि Samsung Mobile का Lock कैसे तोड़ा जाता है। Samsung के बारे में आप अच्छी तरह से जानते होंगे जो कि आज के जमाने की जानी मानी कंपनियों पूरे संसार में बहुत सारे लोग Samsung Mobile का इस्तेमाल करती है। यदि हम भारत के बारे में बात करें तो यह कंपनी बहुत ज्यादा पुरानी है। इस कंपनी को भारत में आए लगभग 50 साल से भी अधिक हो चुके हैं और Samsung के बेहतर मॉडल मार्केट के अंदर आए हैं। Samsung एक बहुत ही एडवांस कंपनी है और इस कंपनी के Mobile की सिक्योरिटी भी अधिक टाइट है।
दोस्तों यदि आप इस Mobile फोन के Lock को तोड़ना चाहते हैं तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है। क्योंकि Samsung अपनी Mobile में उस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करता है जिसमें बिना कोई आईडी के आपके होमस्क्रीन के Lock को नहीं तोड़ पाते लेकिन आप चिंता ना करें। आज इस पोस्ट के द्वारा में आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाली है मुझे के द्वारा आप पुराने Samsung Mobile फोन से लेकर आज के नए एडवांस Samsung Mobile का Lock बड़ी आसानी से तोड़ पाओगे।
Samsung Mobile का Lock कैसे तोड़े?
दोस्तों आप मेरे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने Samsung Mobile का Lock तोड़ सकते हैं। Lock तोड़ने का तरीका हर Mobile फोन के मॉडल के ऊपर डिपेंड करता है कुछ तरीके तो हर मॉडल पर लागू हो जाते हैं। लेकिन कुछ मॉडल आधे को एडवांस होते हैं इसके लिए उन पर कुछ आधुनिक तरीके लागू होंगे। जिनकी सहायता से उनका Lock टूट जाएगा वह तरीके भी हमने आपको बताए हैं।
तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट को शुरू करते हैं और आपको Samsung Mobile फोन का Lock तोड़ने की पूरी प्रोसेस को समझाने का पूरा प्रयास करेंगे।
Samsung Mobile का Lock तोड़ने का तरीका
तू चली दोस्तों अब मैं आपको एक ऐसा तरीका शेयर करूंगी जो फिर लगभग हर Samsung मॉडल पर लागू होता है लेकिन मुख्य रूप से यह Samsung की पुरानी मॉडल पर अधिक प्रभावशाली होता है। क्योंकि पुराने मॉडल की सिक्योरिटी इतनी टाइट नहीं होती थी तो उनकी सिक्योरिटी को ट्रैक करना भी आसान होगा। तो इस तरीके से आप आसानी से उनकी सिक्योरिटी को क्रैक करके Samsung Mobile को अनLock कर सकते हैं नीचे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
By Wipe Data
By Find My Device
Samsung Reset By Using Code
Samsung Mobile का Lock कैसे तोड़े?
इस तरीके के अंतर्गत आपके Samsung Mobile का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। और यदि आप इसके अंदर अपनी पुरानी ईमेल आईडी के साथ लॉगिन करेंगे तो आपका डाटा डिलीट नहीं होगा। या फिर आपका सारा डाटा आपकी जीमेल आईडी के साथ सेव हो जाएगा तो आप Mobile को खोलकर उसे भी रिकवर कर सकते हैं।
वाइप का मतलब होता है All Erase आपके Mobile का सारा डाटा डिलीट होकर आपका फोन एक नए फोन की तरह काम करना शुरू कर देगा। यह तरीका हार्ड रिसेट होता है क्योंकि इसके अंदर आपका डाटा पूरी तरह से डिस्ट्रॉय हो जाता है। तो चलिए अब हम इस तरीके को फॉलो करके Samsung Mobile का Lock तोड़ने का प्रयास करते हैं।
1) सबसे पहले लोग खोए हुए Mobile फोन को स्विच ऑफ कर ले उसके बाद फोन के पावर बटन और वॉल्यूम अप बटन को एक साथ दबाना है।
2) फिर आपके सामने एक रिकवरी मेनू ओपन हो जाएगा इसके अंदर आपको वाइप डाटा ऑप्शन पर क्लिक करना है। जोकि वॉल्यूम बटन की सहायता से कर सकते हो।
3) फिर आपके सामने यस या नो का ऑप्शन आ जाएगा उनमें से आपको यह सब डिलीट और यूजर डाटा ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको रिबूट सिस्टम डाटा पर क्लिक करना है जो कि आप वॉल्यूम बटन की सहायता से करेंगे।
4) इसके बाद आपका Mobile रिसेट होना स्टार्ट हो जाएगा और थोड़े समय बाद Lock टूट जाएगा। इस तरीके से आपके द्वारा Samsung Mobile फोन को बड़ी आसानी से रिसेट कर दिया गया है। फिर आप इसके अंदर अपनी जीमेल आईडी को सेट कर के अपने डाटा को रिकवर कर सकते हैं।
Samsung Mobile का Lock कैसे तोड़े?
गूगल फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन के द्वारा Samsung Mobile का Lock तोड़े? दोस्तों इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने Mobile को रिसेट कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको किसी दूसरे Mobile की जरूर होगी और बाद में आप इन दोनों Mobile को कनेक्ट करके अपने Mobile फोन के Lock को तोड़ सकते हैं। इसमें भी आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा मात्र 5 मिनट या 10 मिनट के अंदर आप अपना Mobile का Lock तोड़ सकते हैं। तो चलिए इस तरीके के बारे में भी जान लेते हैं।
• तो दोस्तों सबसे पहले आपको दूसरे Mobile फोन के अंदर फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना जो भी आपको बड़ी आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल मिल जाएगा।
• उसके बाद आपको ऐसे ही दूसरे Mobile फोन के साथ कनेक्ट करना है जो कि Lock हुआ है। उसके पश्चात अनLock हुए Mobile फोन की लोकेशन और Mobile डाटा को ऑन करना जरूरी है
• फिर आपको दूसरे फोन से इसे कनेक्ट करना होगा अपनी पुरानी ईमेल आईडी डालनी है। ईमेल आईडी और पासवर्ड डालने के बाद आपका Mobile फोन का Lock फोन से कनेक्ट होकर ऑटोमेटिक खुल जाएगा। फिर आपका दूसरा Mobile जो लिया हुआ है उसे ओपन करना है और उसका Lock टूट जाएगा।
तो दोस्तों इस प्रकार आप इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने Mobile फोन का Lock तोड़ सकते हैं। यह लगभग हर Samsung Mobile के Mobile के मॉडल्स पर लागू करता है। इसके लिए सबसे जरूरी चीज ना ब्Lock हुए फोन के अंदर लोकेशन और Mobile डाटा ऑन करना जरूरी है। नहीं तो तरीका काम नहीं करेगा आपका Lock हुआ Mobile से कभी भी कनेक्ट नहीं हो पाएगा।
👉 zomato-se-paise-kaise-kamae-2022
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बता दिया है कि Samsung Mobile का Lock कैसे तोड़े? 2022 और इसके बारे में मैंने आपको विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है और यहां पर मैंने आपको ऐसे दो तरीके बताए हैं। जिनके द्वारा आपक Samsung Mobile फोन का Lock तोड़ सकते हैं। उम्मीद है आपको हमारी आज की पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगी। तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें। बाकी आपको मेरी इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।