Google से Contact Number List कैसे निकाले? 2022

Google से Contact Number List कैसे निकाले? 2022

Google से Contect Number List कैसे निकाले? 2022

Google से Contact Number List कैसे निकाले? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो हमारी पोस्ट आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज मैं आपको बताने जा रहे हैं कि Google के द्वारा Contact Number List कैसे निकाले 2022 अगर आप लोगों को भी इस प्रोसेस के बारे में सब कुछ जानना है। तो आपको हमारे साथ आखिरी तक बने रहना होगा तभी आप इस प्रोसेस के बारे में विस्तार से जान पाएंगे।

आज के जमाने में अधिकतर लोग अपने मोबाइल फोन या सिम में Number सेव करने के स्थान पर Gmail में Contact Number List सेव करना पसंद करते हैं। काफी वार आप लोगों ने देखा होगा कि आपके मोबाइल फोन में यह सिम में Contact Number Delete हो जाते हैं। यदि आपके कभी भी Contact Number List Delete हो जाती है तो आप से Contact Number कैसे निकाले इसके बारे में जानना चाहते होंगे।

बहुत सारे मोबाइल फोन यूजर अपना मोबाइल खो जाने पर उस मोबाइल में उसके बहुत सारे Contact Number होते है। और उन Contact Number को वापस पाने के लिए वह कई सारे तरीको को अपनाता है। लेकिन फिर भी उनके Number रिकवर नहीं कर पाते हैं लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं। जिसको अपना कर आप बहुत ही आसानी से अपने Gmail Contact Number की List आसानी से निकाल सकते है।

Contact Number List कैसे निकाले?

दोस्तों जिस प्रोसेस के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसके लिए आपको अपने Contact Number Gmail में सेव करने होंगे। तभी आप इसके द्वारा अपने Contact Number निकाल सकते हैं अगर आप अपने Number मोबाइल में या फिर सिम कार्ड में सेव करेंगे। तो यह प्रोसेस आपके लिए काम नहीं करेगी इसलिए हम आप को यही सलाह देंगे कि आपने Number हमेशा Gmail में ही सेव करके रखे।

क्योंकि अक्सर होता क्या है जो मोबाइल यूजर अपना मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं उनकी किसी गलती की वजह से या मोबाइल फोन हैकहोने से या खो जाता है। तो ऐसी स्थिति में उनकी मोबाइल का डाटा चला जाता है और उसमें सबसे महत्वपूर्ण उनके मोबाइल Number भी होते हैं। जिनको वह वापस पाना चाहता है तो है क्या करें उसकी समझ में कुछ भी नहीं आता है।

Google से Contact Number निकालने के लिए जरूरी बातें

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि अगर आप Google के द्वारा अपने Contact Number निकालना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना पड़ता है तभी आप Google के द्वारा Contact Number निकाल सकते हैं। तो चलिए कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं इनको विशेष ध्यान रखें।

• दोस्तों सबसे पहले आपको अपने सभी Contact Number Gmail में सेव करने होंगे।

• अगर आपका मोबाइल फोन कहीं खो जाता है तो आपको अपने Contact Number निकालने के लिए अपनी ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड पता होना चाहिए।

• आपकी ईमेल आईडी मोबाइल फोन में लॉगिन हो।

तो दोस्तों डिटेल्स में Google अकाउंट से Contact Number निकालने के बारे में जानना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें तो चलिए अपने विषय की ओर चलती है और Contact Number की प्रोसेस जान लेते हैं।

Google से Contact Number List कैसे निकाले?

दोस्तों Google के द्वारा Contact Number List निकालने के लिए प्रोसेस काफी आसान है। आप इस प्रोसेस को फॉलो करके अपने Gmail Contact Number List केवल 1 या 2 मिनट के अंदर निकाल सकते हो

Step 1

दोस्तों सर्वप्रथम आप जिसे भी मोबाइल फोन को इस्तेमाल करते हैं उस मोबाइल की सेटिंग में जाना है। ध्यान रहे कि आपका उस मोबाइल में Gmail से मोबाइल Number निकालना है वह लॉगिन होनी चाहिए।

Step 2

सेटिंग के अंदर आपको अकाउंट वाले ऑप्शन के अंदर जाना है। और अकाउंट वाले ऑप्शन में अंदर जाने के बाद आप जिस ईमेल अकाउंट से मोबाइल Number निकालना चाहते है उसे सिलेक्ट करना है।

Step 3

यहां पर आपको अलग-अलग अकाउंट दिखाई दे रहे होंगे जितनी भी आपने ईमेल आईडी बनाई होगी। वह सभी आ जाएंगे तो आपको उसी ईमेल आईडी को सेलेक्ट करना है जिसमें आपके Contect Number सेव किए थे।

Step 4

अब आपको Google अकाउंट और अकाउंट सिंक दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। इनमें से आपको Google अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 5

अब आपको ऊपर टॉप साइड में एक सर्च का आइकन दिखाई दे रहा होगा आपको इस सर्च वाले आइकन पर क्लिक करना है। और यहां पर आपको Contect लिखकर सर्च करना है फिर कई सारे ऑप्शन आएंगे।

Step 6

तो इनमें से आपको Contect : people एंड शेयरिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। इसमें Gmail की Contact Number List आ जाएगी आप इन Contact पर क्लिक करके सभी को सिलेक्ट कर ले।

Step 7

जब आप Contact List को सिलेक्ट कर लोगे उसके बाद राइट साइड में 3dot पर क्लिक करना है। इनमें आपको एक्सपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step 8

एक्सपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही Google सीएसवी आउटलुक, सीएसवी वीकार्ड में से किसी एक को सेलेक्ट करके एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक करने पर आपके सभी Contact Number निकल आएंगे।

तो दोस्तों इस प्रकार आप पूरी कोशिश फॉलो करके अपने Gmail अकाउंट के द्वारा Contact Number List रिकवर कर सकती है यह प्रोसेस काफी आसान है उम्मीद है आपको यह प्रोसेस पसंद आई होगी।

नोट : दोस्तों आप डायरेक्ट इस लिंक Google कॉन्टैक्ट्स लिंक पर जाकर भी अपने Google कॉन्टैक्ट्स List को चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस लिंक से आप अपने Contect List को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं।

👉 mobile-hack-hai-ya-nahi-kaise-pata-karen

निष्कर्ष

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप लोगों को बताया है कि, अपने मोबाइल फोन में Gmail के द्वारा Contact Number List कैसे निकाले? 2022 सब कुछ मैंने आपको विस्तार से बताने का प्रयास किया है। मुझे पूरी उम्मीद है अब आप भी इसके बारे में सीख गए होंगे। अगर आपको मेरे लिए जानकारी पसंद आती है और आपके लिए उपयोगी साबित होती है। तो इसे अपने दोस्तों के अतिरिक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।

Leave a Comment