India vs Pakistan Asia Cup 2022 लाइव Match कैसे और कहां से देखें?
india vs pakistan ka live match kaise dekhe : नमस्कार दोस्तों कैसे हो एक बार फिर से हाजिर हो गए हैं। आपके लिए धमाकेदार और इंटरेस्टिंग जानकारी लेकर एक बार फिर आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि Asia Cup 2022 में India vs Pakistan का Match शुरू होने वाला है। जो भी काफी ज्यादा रोमांचक होगा यहां पर हम आपको इसके बारे में सब कुछ बताएंगे कि यह कब और किस स्थान पर खेला जाएगा और कितनी टीमें बनेगी। इसीलिए अगर आप लोग भी जाना चाहते हैं। तो बिना स्किप किए लगातार मेरी Post को पढ़ते रहें।
दोस्तों यहां पर मैं आपको India vs Pakistan Asia Cup 2022 लाइव Match कहां और कैसे देखे? इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करूंगी और आपको बताऊंगी। कि इंडिया-पाकिस्तान लाइव Match शाम को 7:00 बजे भारतीय समय अनुसार शुरू होने वाला है।
Asia Cup 2022 live match
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं भारत की अतिरिक्त सभी देशों में Cricket को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और यह एक इंटरनेशनल खेल माना जाता है। जो कि लोगों के अनुसार यह Match बुलंदियां छू रहा है और जब यह खेल इंटरनेशनल लेवल पर किया जाता है। तो लोगों के मध्य खलबली मच जाती है और हर व्यक्ति इसे देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साह से भरा रहता है।
लेकिन फिर 4 साल बाद यह Match शुरू होने वाला है और लोगों की उम्मीदें दोबारा से जाग रही है। और जब यह Match शुरू होगा तो सबके दिल की धड़कन रुक जाएगी और जब इसका परिणाम आएगा। तो लोगों के बीच खलबली मची ही किया फिर इसका परिणाम निकल कर किया आएगा और कौन सी टीम विजेता बनेगी सब कुछ जाना काफी ज्यादा एक्साइटेड रहता है। लेकिन अभी यह गेम शुरू नहीं हुआ है इसकी डेट निकल कर सामने आ गई है।
इस Cricket Match को देखने के लिए सभी Cricket लवर की निगाहें उत्साह पूर्वक इंतजार कर रही हैं। और हर हालत में भारत बनाम पाकिस्तान के Match को देखना चाहते हैं। वैसे तो भारत और पाकिस्तान Asia Cup 2022 के Matchों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 स्टार स्पोर्ट्स 2 इन चैनल पर आने वाला है जो कि हॉटस्टार के है।
लेकिन यहां पर हम आपको बताएंगे कि स्टार स्पोर्ट्स चैनल और हॉटस्टार के अतिरिक्त India vs Pakistan Asia Cup 2022 का लाइव प्रसारण आप कहां कहां पर और कैसे देख सकते हैं? यह भी हर व्यक्ति काफी एक्साइटेड होकर इस Match का इंतजार कर रहा है ताकि समय पर देख सके।
Asia Cup 2022 India vs Pakistan लाइव Match कैसे देखें?
दोस्तों यदि आप इंडिया और पाकिस्तान का लाइव Match देखना चाहते हैं तो आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए और उसमें 4G इंटरनेट का हो तो और भी अच्छी बात है उसके बाद हम आपको जो भी बता रहे हैं। उन तरीकों के द्वारा आप Asia Cup 2022 India vs Pakistan का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
तो यहां पर हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इंडिया और पाकिस्तान Asia Cup 2022 के सभी Matchों का लाइव टेलीकास्ट लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। और आप TV पर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल और मोबाइल के हॉटस्टार एप्लीकेशन पर इस Match का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। लेकिन हॉटस्टार पर देखने के लिए आपको हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी।
हालांकि आज के जमाने में इंटरनेट पर और भी कई सारे तरीके हैं जिनके द्वारा आप फ्री में Cricket Match देख सकते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप फ्री में Cricket Match कैसे और कहां से देख सकते हैं? Cricket Match देखने के लिए आपको लाइव Match देखने वाले एप्लीकेशन के बारे में बताने वाली हूं जहां से आप India vs Pakistan Cricket Match का लाइव प्रसारण देखकर भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
India vs Pakistan का लाइव Match फ्री में कैसे देखें?
इंडिया पाकिस्तान का Match : आप India vs Pakistan का Match अपने मोबाइल में बिल्कुल फ्री में देख सकते हो। आप भारत और पाकिस्तान Asia Cup 2022 के सभी Match लाइव TV एप्लीकेशन पर देख सकते हो।
1) Jio TV
दोस्तों यदि आप लोग जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और जिओ कंपनी के यूजर हैं। तो आप जिओ TV पर बिल्कुल फ्री में Asia Cup 2022 India vs Pakistan का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से जिओ TV और हॉटस्टार एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। उसके बाद जिओ TV एप्लीकेशन में अपने जिओ नंबर से लॉग इन करना होगा और स्टार सपोर्ट करना है। अब आपको हॉटस्टार पर भेज दिया जाएगा जहां से आप बिल्कुल फ्री में लाइव Match देख पाओगे।
2) Thop TV Pro
दोस्तों यह अभी फ्री में Match दिखाने वाला एप्लीकेशन है थोप TV प्रो 1 लाइव TV एप्लीकेशन है। जहां पर यूजर्स वेब सीरीज TV सीरियल मूवीस इत्यादि देख सकते हैं इसके अतिरिक्त इस एप्लीकेशन पर आपको स्पोर्ट चैनल भी देखने को मिल जाते हैं। तो TV प्रो की खासियत यह है कि आप कोई भी Cricket Match बिल्कुल फ्री में यहां पर देख पाओगे थोप TV प्रो कुछ प्राइवेसी की वजह से गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। इसको आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।
3) AndroTV
दोस्तों यदि हम इसके बारे में बात करें तो यह एक ऐसा लाइव TV एप्लीकेशन है। जहां पर आप केवल एक क्लिक में लाइव Cricket Match देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आपको लाइव स्ट्रीम Match स्टार्ट होने से 10 मिनट पहले किया जाता है हम आपको बता देते हैं। कि यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसको आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर पाओगे।
4) India Stream
दोस्तों यह भी एक लाइव Cricket TV देखने वाला एप्लीकेशन है जो इंडिया के सभी Matchों को लाइव स्ट्रीम करता है। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इंडिया स्ट्रीम एप्लीकेशन को आपस की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर पाओगे।
5) Pikashow
विकास हो एक बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर लाइट TV एप्लीकेशन है जिसमें आपको दुनिया भर की 300 से भी अधिक TV चैनल से देखने को मिल जाते हैं। इसके अतिरिक्त आपको इसमें आन डिमांड कंटेंट भी मिल जाएगा यह कंटेंट एचडी क्वालिटी में बिल्कुल फ्री में मौजूद होता है। इस एप्लीकेशन में इतने फ्री चैनल है कि आप इंडियन प्रीमियर लीग के अतिरिक्त चैंपियन लीग और बड़े टेनिस टूर्नामेंट देख सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसमें बिना साइन अप किए हुए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
6) HD Streamz
HD Streamz एक फ्री लाइव Cricket Match देखने वाला एप्लीकेशन है एप्लीकेशन आपके मोबाइल में कमी स्पेस लेता है। लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है अगर आप इसके द्वारा India vs Pakistan Asia Cup 2022 का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं। तो इस की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं
यूजर्स इस एप्लीकेशन की सहायता से केवल 105 से अधिक लाइव TV चैनल से देख सकते हैं। जिसमें पॉपुलर चैनल स्टार को शामिल नहीं किया गया है इस एप्लीकेशन ऑफ कलर्स ज़ी TV और एंड TV के सीरियल्स देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त चैनल का भी लुफ्त उठा सकते हैं जिन्हें हॉटस्टार एप्लीकेशन में शामिल नहीं किया गया है।
👉 train-ki-live-location-kaise-pata-karen
निष्कर्ष
तो दोस्तों यहां पर हमने आपको बता दिया है कि India vs Pakistan लाइव Match कैसे और कहां से देखें आप बिना किसी रूकावट के हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। और यहां पर हमें आपको बिल्कुल फ्री में देखने के लिए और भी कई सारे एप्लीकेशन के बारे में बताया है। जिनके द्वारा आप Asia Cup 2022 का लाइव टेलीकास्ट लिख सकते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है। आपको मेरी यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।