Paytm से Insurance कैसे करें? 2022
Paytm से Insurance कैसे खरीदें? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो हमारी इस पोस्ट में आपका तहे दिल से स्वागत है यह सब तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे कि आज के जमाने में Insurance खरीदना कितना ज्यादा जरूरी हो गया है। इस बात से आप भली-भांति परिचित होंगे क्योंकि आपके पास भी कोई ना कोई वाहन जरूर होगा। क्योंकि हर घर में एक न एक बाइक तो जरूर मिल जाती है क्योंकि कभी भी जरूरत पड़ने पर हमें इसी के घर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती है तो ऐसे में अगर आपके घर कोई भी वाहन है और आप उस वाहन का Insurance कराना चाहते हैं। लेकिन अभी तक आपको यह नहीं पता है कि Insurance क्या होता है और कैसे कराते हैं।
तो आपको हमारे होते हुए ऐसे किसी भी विषय से संबंधित परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि, आज इस पोस्ट के द्वारा मैं आपको Insurance के बारे में सब कुछ विस्तार से बताने वाली हूं जैसे Insurance कई प्रकार के होते हैं गाड़ी Insurance, कार का Insurance, बाइक Insurance, पर्सनल दुकान का Insurance, मटेरियल का Insurance, एक्सीडेंट Insurance इत्यादि लोग अपनी अपनी सुविधा के अनुसार सभी प्रकार के Insurance करवाते हैं।
Insurance क्या है?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि Insurance एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आपकी विपत्ति में काफी हेल्पफुल साबित होती है। एक प्रकार से बीमा कहा जाता है आपने कई बार कहते सुना होगा कि गाड़ी का बीमा हो गया क्या तो यह वही होता है। जैसे अगर आपकी गाड़ी के द्वारा कभी भी एक्सीडेंट हो जाता है या फिर आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है तो ऐसी कंडीशन में बीमा कंपनी आपकी हेल्प करती हैं जिस कंपनी के द्वारा आपने बीमा करवाया है।
बीमा करने के लिए आज के जमाने में बहुत सारी कंपनियां हैं जो आपको बीमा कराने के अतिरिक्त और भी कई प्रकार की फैसिलिटी देती है अगर आप लोगों के पास भी एक बाइक है या फिर कोई भी वाहन है और आप उसका Insurance कराना चाहते हैं तो यहां पर मैं आपको सब कुछ बताऊंगी बस आपको इस पोस्ट को ध्यान से लास्ट तक पढ़ते रहना है।
Paytm से Insurance कैसे करें?
Insurance करने के लिए या फिर करवाने के लिए अब कई सारे ऑनलाइन एप्लीकेशन और वेबसाइट मौजूद हैं। जिनका सहारा लेकर आप घर बैठे Insurance खरीद सकते हैं साथ ही कभी-कभी Insurance डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अब हम Paytm को भी Insurance कंपनी में शामिल कर सकते हैं क्योंकि Paytm के द्वारा भी वाहन चालक को इस प्रकार की सुविधा दी जा रही हैं। यदि आप एक Paytm यूजर है तो आपके लिए यह इस्तेमाल काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है क्योंकि Paytm ने अब Insurance करवाने की सुविधा जारी कर दी है। अब आप घर बैठे ही अपने किसी भी वाहन का बड़ी आसानी से Insurance खरीद सकते हैं।
Paytm यूजर की बात की जाए तो हमारे इंडिया में लगभग 2 करोड से भी अधिक हो चुके हैं हाल ही में Paytm एप्लीकेशन अपना आईपीओ भी शेयर मार्केट में लाने वाला है। Paytm एप्लीकेशन कई प्रकार से फायदा कमाती है और लोगों को पहुंचाती है। और यह काफी बेहतरीन सर्विस अपने कस्टमर को प्रदान करती है।
Paytm से Insurance Insurance खरीदने के लिए क्या करें?
आप Paytm एप्लीकेशन पर कई प्रकार के Insurance खरीद सकते हैं यदि आपको Insurance खरीदने की जरूरत है और आप यह चाहते हैं। कि ऑनलाइन Insurance खरीदने के लिए कुछ बेस्ट एप्लीकेशन मिल जाए तो Paytm से दूसरा कोई साबित हो ही नहीं सकता है। Paytm आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा Paytm से ऑनलाइन Insurance खरीदने के लिए यहां पर मैंने आपको पूरी प्रोसेस बताई है।
1) Paytm एप्लीकेशन से आप ऑनलाइन घर बैठे Insurance खरीदने के लिए अपने मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन को ओपन करना है। ओपन करने के बाद इसमें आप अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
2) लॉगइन करते ही आपको Paytm एप्लीकेशन में Insurance वाले सेक्शन में जाना है जहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की Insurance की ऑप्शन दिखाई दे रही होंगी। जैसे कार का Insurance बाइक का Insurance नेशनल Insurance कोरोनावायरस का Insurance डेंगू Insurance हेल्थ Insurance।
3) ऊपर दिए गए सभी ऑप्शन में से आपको Insurance का सिलेक्शन करना है आप इंटरेस्ट के अनुसार कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं जिस वाहन का आप Insurance करना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको बाइक के द्वारा Insurance करना सिखा रहे हैं। इसीलिए हम बाइक वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे।
4) बाइक वाले Insurance और पर क्लिक करने के बाद आपको एक खाली बॉक्स दिखाई दे रहा होगा जिसके अंदर आपको अपनी गाड़ी का नंबर डालना है। आप चाहे तो बिना गाड़ी का नंबर डाले हुए आगे बढ़ सकते हैं इसके बाद आपको नीचे की साइड में प्रोसीड विद आउट टू व्हीलर नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5) हम यहां पर गाड़ी का नंबर डालकर आगे बढ़ेंगे तो खाली बॉक्स में गाड़ी का नंबर डालना होगा। गाड़ी का नंबर डालने के बाद अब नीचे दिखाई दे रहे Get Quote बटन पर क्लिक करना है।
👉 train-ki-live-location-kaise-pata-karen
6) उसके पश्चात आपकी गाड़ी का जो मॉडल नंबर है वह आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। और नीचे भी ज्यादा आपको
Yes its my Vehical ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको चेंज डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर सभी जानकारी अपने हिसाब से भर देनी है।
7) उसके बाद वहीकल वैल्यू वाले ऑप्शन में सबसे अधिक कीमत डालनी है उसके बाद आपको डन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप जिस कंपनी का Insurance अपनी बाइक के लिए खरीदना चाहते हैं उस कंपनी का सिलेक्शन करें।
8) Insurance कंपनी सिलेक्ट करने के बाद व्यू बटन पर क्लिक करें उसके फिर आपकी स्क्रीन पर एक फोरम ओपन होगा। इस फोरम में जो भी जानकारी पूछी गई है वह सब आपको सही-सही भरनी है। जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको प्रोसीड टू पे वाले बटन पर क्लिक करना है।
P फिर आपको पेमेंट मेथड का इस्तेमाल करना है कि आप किसके द्वारा पेमेंट करना चाहते हैं Pay बटन पर क्लिक करें। पेमेंट करने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर आपको अपने Insurance की एक कॉपी पीडीएफ फॉर्मेट मिलेगी। जिसे आप डाउनलोड करके देख सकते हैं या फिर उसका प्रिंट निकलवा कर अपने पास रख सकते हैं।
Paytm से Insurance खरीदने के फायदे
Paytm एप्लीकेशन पर आप कई प्रकार की कंपनियों की बीमा पॉलिसी के बारे में पता कर सकते हैं। और अपने बजट के अनुसार आपको जिस कंपनी की बीमा पॉलिसी अच्छी लगती है। और जिस कंपनी की बीमा पॉलिसी आपके बजट के अनुसार है तो आप उस कंपनी की बीमा पॉलिसी Paytm के द्वारा खरीद सकते हैं।
Paytm एप्लीकेशन पर आपको किसी भी प्रकार की Insurance खरीदने में मुश्किल से मुश्किल चार या 8 मिनट का समय लगेगा। Paytm एप्लीकेशन पर आपको अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना है। और उसके लिए आपको कहीं पर भी घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं पड़ती आप घर बैठे ही Insurance खरीद सकते हैं।
Paytm से कौन-कौन से Insurance खरीद सकते हैं?
• बाइक Insurance
• कार Insurance
• लाइफ Insurance
• हार्ट केयर प्लान
• कम्युनिकेबल डिसीज Insurance
• हेल्थ Insurance
• कोरोनावायरस Insurance
• डेंगू Insurance
• पर्सनल एक्सीडेंट कवर
• मोबाइल प्रोटक्शन प्लान
• हॉस्पिटल कैश Insurance
• कैंसर केयर प्लान
👉 free-fire-max-mein-headshot-kaise-mare
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस प्रकार आप जान चुके हैं कि Paytm के द्वारा Insurance कैसे खरीदें? और यहां पर मैंने आपको Insurance क्या है और Paytm के द्वारा Insurance खरीदें से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की है। अब मेरा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। इसके अतिरिक्त आपको कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।