Bank में खाता कैसे खोलें? 2022
Bank Account ओपनिंग : नमस्कार दोस्तों कैसे हो एक बार फिर से स्वागत करते हैं हमारी आज की पोस्ट में आज हम आपको बताने जा रहे हैं Bank Account के बारे में क्योंकि आजकल हर व्यक्ति के लिए Bank Account बहुत जरूरी हो गया है Bank में खाता खोलने से आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं। Bank खाते के द्वारा आप किसी भी प्रकार का Online ट्रांजैक्शन कर सकती यदि आप कहीं पर नौकरी कर रहे हैं। तो वहां भी आपको ना खाता जुड़वाना पड़ता है जिससे कि आपकी सैलरी आपके Bank Account में डायरेक्ट ट्रांसफर जा सके। जिसे आप अपने एटीएम कार्ड की सहायता से कभी भी कहीं पर भी निकाल सकते हैं Online भुगतान करना हो तो भी आपके पास एक Account होना बहुत ही जरूरी है।
आजकल लोगों के एक से अधिक Bank Account होते हैं क्योंकि उन्हें अपने पैसों को अलग-अलग खाते में रखना पसंद होता है। और यह आम बात है अगर आप लोगों का भी खाता है। तो आप भी अपने Account में पैसे जमा करते होंगे क्योंकि अक्सर Account को कैसे सुरक्षित रखने के लिए ही खुलवाया जाता है।
यदि आप लोगों का Bank Account नहीं है और आप अपना खाता खुलवाना चाहते हैं। तो आज यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी और हेल्पफुल होने वाली है क्योंकि यहां पर मैं आपको खाता खुलवाने से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करूंगी साथ ही आपको क्या-क्या करना पड़ेगा कौन कौन से डॉक्यूमेंट और Bank Account कितने प्रकार के होते हैं। सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
Bank में खाता कैसे खोलें? पूरी जानकारी
दोस्तों अभी अभी हम Bank Account के प्रकारों की बात करें तो मुख्य प्रकारों सेविंग Account तीन प्रकार के होते हैं। एक चालू खाता जिसे करंट Account कहा जाता है दूसरा बचत खाता जिसे सेविंग Account कहते हैं। तथा तीसरा क्रेडिट Account यदि आप भी Bank में खाता खुलवाना चाहती है तो यहां पर Bank में खाता कैसे खोलें और कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी फॉर्म कैसे भरें प्रक्रिया क्या है? इत्यादि के बारे में बताया जाएगा।
Bank Account कितने प्रकार के होते है ?
Bank में खाते मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं पहला चालू खाता दूसरा बचत खाता और तीसरा ऋण खाता यदि आप व्यापार करते हैं। और आपको रोजाना अधिक से अधिक पैसों का लेनदेन करना पड़ता है। तो आप को चालू खाता खुलवाना चाहिए यदि आप अपने निजी कार्यों के लिए खाता खुलवाना चाहते हैं। और अपने पैसों को जमा करना चाहते हैं तो आपको सेविंग Account खुलवाना चाहिए सभी प्रकार के Account की जानकारी कुछ इस प्रकार दी गई है।
1) बचत खाता (Saving Account)
बचत खाता किसी भी व्यक्ति के द्वारा निजी कार्यों के लिए जमा की गई राशि को Bank में सुरक्षित रखने के काम में आती है। बचत खाता एक ऐसा खाता होता है जिसमें खाताधारक द्वारा जमा की गई राशि पर उसे Bank द्वारा निर्धारित ब्याज दर 2% से 6% तक हो सकती है।
2) चालू खाता (Current Account)
खास तौर पर चालू खाता व्यापारियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है वह व्यक्ति जो किसी प्रकार का कोई भी व्यापार करता है और उसे हजारों लाखों का लेनदेन करना हो। तो ऐसी स्थिति में वह चालू खाता खुलवा सकता है, क्योंकि चालू खाते बचत खाते की तुलना में लेनदेन की लिमिट होती है। इस प्रकार के खाते में खाताधारक को बिल्कुल भी ब्याज दर नहीं देनी पड़ेगी।
चालू खाते से जुड़े कुछ अन्य तथ्य
चालू खाते में खाताधारक के लिए टिप्स की जाती है जिसमें उसे एक निर्धारित राशि अपने खाते में जमा रखनी पड़ती है। निर्धारित राशि बचत खाते की तुलना में काफी अधिक होती है सभी Banks को अपनी अलग-अलग निर्धारित सीमा होती है। जिसके अनुसार इतनी धनराशि आपको अपने Account में हर वक्त जमा रखनी पड़ती है। निर्धारित सीमा से कम धन होने पर Bank आपसे पेलेंटे के तौर पर आपके खाते से निर्धारित धनराशि की कटौती कर ली है। इस प्रकार के खाते व्यापारिक उद्देश्य से खोले जाते हैं इसीलिए उन्हें Bank की तरफ से किसी भी प्रकार की ब्याज दर नहीं मिलती है।
3) ऋण खाता (Credit Account)
यह खाता ऋण खाता होता है जिस पर खाताधारक से ब्याज लिया जाता है। इस प्रकार के Account को खुलवाने के लिए सिक्योरिटी के आधार पर कुछ डॉक्यूमेंट देने होते हैं। इस Account को खोलते समय इसकी एक लिमिटेड निर्धारित की जाती है उसे निर्धारित है। लिमिट के अंतर्गत आप जब चाहे लोन ले सकते हैं यह Account कोई भी व्यापारी किसान या फिर कोई भी ऋण प्राप्त करने वाला खुलवा सकता है।
Bank में खाता खोलने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
• तीन पासपोर्ट साइज फोटो
• आधार कार्ड
• ड्राइविंग लाइसेंस
• वोटर आईडी कार्ड
• बिजली बिल
• टेलिफोन बिल
👉 pubg-mobile-india-game-mein-free-uc-kaise-len
Bank में खाता कैसे खुलवाएं?
दोस्तों Bank में खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको Bank से फोरम लेना होगा और उसे अच्छी तरह से भरना है। जो जो उस में पूछा गया है अगर आपके पास Bank द्वारा मान्य डॉक्यूमेंट है तभी आप Bank में खाता खोल सकते हैं। यह सभी डाक्यूमेंट्स के फॉर्म के साथ लगाई जाते है लेने की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
• खाता खोलने के लिए आपको Bank में जाकर Bank Account फॉर्म लेना है
• यह फोरम को बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा।
• फोरम लेने के बाद उसमें जो भी जानकारी पूछी गई है उसे सही सही भरना है।
• इस फॉर्म में आंखों को अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है और फॉर्म भरते समय आप को नीले या काले पेन का इस्तेमाल करना है।
• फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे अपना नाम पिता का नाम, पता, स्थाई पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, नामांकित व्यक्ति का नाम खाते का प्रकार इत्यादि जानकारी अच्छी तरह से करनी है।
• फॉर्म भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर तीन से चार बार करने होंगे।
• फिर आपको फोरम में फोटो चिपकाने तथा फोरम के साथ मागे गए सभी डॉक्यूमेंट अटैच करने हैं।
• हर एक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी पर आपको हस्ताक्षर करने है उसके बाद आपने फोन को Bank के कर्मचारी से चेक करवा लेना है और जमा कर देना है।
तो दोस्तों इस प्रकार आपका Bank में खाता खुल जाएगा Bank Account खोलने के 24 घंटे बाद आपको आपके पास बुक मिल जाएगी यहां पर आपको Bank में खाता कैसे खोलें इस विषय से विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है तो आप आप संतुष्ट होंगे।
👉 Youtube-channel-monetize-kaise-kare
निष्कर्ष
तो दोस्तो आशा करती हूं इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है Bank में खाता कैसे खोलें? 2022 और यहां पर मैंने आपको Bank में खाता खोलने के लिए बिल्कुल सरल तरीका बताया है। ऑफलाइन जिसमें आपको Bank जाना पड़ेगा और वहां पर जाकर आपको क्या करना है यह सभी आप को विस्तार पूर्वक बताया गया है। तो मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी तो प्लीज किसी अन्य लोगों के साथ शेयर करें।
Bank में खाता खोलने से संबंधित आपको किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल है सुझाव देना हो तो नीचे कमेंट करके दे सकते हैं हम आपके हर एक सवाल का जवाब देने का पूरा पूरा प्रयास करेंगे आज के लिए बस इतना ही और मुलाकात होगी अगली पोस्ट में धन्यवाद।