Train की Live location कैसे पता करें 2022

Train की Live location कैसे पता करें 2022

Train की Live location कैसे पता करें 2022

Train ki live location Kaise pata Karen: नमस्कार दोस्तों कैसे हो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट की आज की इस पोस्ट Train की Live location कैसे पता करें 2022 में। दोस्तों अक्सर आप ट्रेन में सफर करते रहते हो और आपको ट्रेन में सफर करना अच्छा लगता है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा अमेजिंग और हेल्पफुल साबित होने वाली है इसलिए इस पोस्ट के साथ बने रहिए। आज की हमारी यह पोस्ट स्पेशल उन्हीं लोगों के लिए है जो Train में सफर करते हैं।

आज के डिजिटल जमाने में सभी काम ऑनलाइन होते जा रहे हैं ऐसे समय में अगर आप किसी यात्रा के लिए Train से जाने की सोचते हो और उसके बाद आप रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जाते हो। लेकिन वहां जाने के बाद आपको पता चलता है कि वहां पर ट्रेन अभी तक नहीं आई है तो आपके मन में एक सवाल आता है कि हम किस तरीके से पता लगा सकते हैं कि Train की Live location क्या है और ट्रेन कहां पर आ चुकी है। वहां दोस्तों ऑनलाइन टिकट बुक करने के साथ-साथ आप अपने स्मार्टफोन के जरिए यह भी बड़ी आसानी से पता लगा सकते हो कि आप की Train की Live location क्या है। आज की इस पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देंगे की ट्रेन की Live location कैसे कैसे पता करें सिर्फ 2 मिनट में।

Train की Live location कैसे पता करें मोबाइल से ?

तो चलिए दोस्तों बिना समय को बर्बाद करते हुए बढ़ते हैं टॉपिक की ओर और हम आपको बता देते हैं कि आप अपने मोबाइल से ट्रेन की Live location किस तरीके से पता कर सकते हैं। यहां पर मैं आपको बता दूं दोस्तो Train की Live location चेक करने के लिए दो तरीके बताने वाले हैं सबसे पहला वेबसाइट की मदद से और दूसरा एप्लीकेशन की मदद से।

वेबसाइट की मदद से Train की Live location कैसे पता करें 2022

अब हम आपको बता देते हैं कि आप वेबसाइट की मदद से ट्रेन की Live location कैसे पता कर सकते हैं यह सबसे पहला तरीका है और हमारे द्वारा बताए गए सारे स्टेप्स को अच्छी तरीके से फॉलो करना।

1) सबसे पहले आपको अपनी मोबाइल में मोबाइल का डाटा ऑन करने के बाद रोम ब्राउज़र यार लैपटॉप में किसी भी browser को ओपन कर लेना है।

2) इसके बाद आपको सर्च बार में Train लाइव स्टेटस लिखकर सर्च करना है और सबसे पहले आपको रेलयात्री वेबसाइट https://www.railyatri.in/live-train-status देखने को मिल जाएगी आपको उसको ओपन का लेना है।

3) इतना प्रोसेस करने के बाद अब आपके सामने यहां पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे सर्च बाई स्टेशन और सर्च बाय Train। आपको यहां पर सर्च बाई Train पर क्लिक करना है और अपना Train का नंबर डालकर सर्च करना है।

4) इसके बाद दोस्तों आपके सामने आपकी Train की Live location आ जाएगी और वह Train कितनी देरी से चल रही है वह जानकारी भी आपको देखने को मिल जाएगी।

5) अगर आपको ट्रेन का नंबर नहीं पता है तो आपको सर्च बाय Train वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप जिस स्टेशन से ट्रेन में बैठना चाहते हो और जिस स्टेशन पर जाना चाहते हो दोनों का नाम डालकर सर्च करना है और अपनी Train को ढूंढ लेना है।

एप्लीकेशन की मदद से Train की Live location कैसे प्राप्त करें 2022

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बता देते हैं दूसरे तरीके के बारे में जिसमें आप एप्लीकेशन के माध्यम से Train की Live location पता कर पाओगे। दोस्तों यह तरीका पर्सनली मुझे काफी जगह पसंद है क्योंकि यह बिल्कुल आसान तरीका है आपको यहां पर ज्यादा झंझट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। हमारे द्वारा बताए गए सारे स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें आप एप्लीकेशन की मदद से ट्रेन की Live location निकाल पाओगे।

1) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डाटा ऑन करने के बाद अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।

2) गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार मैं आपको वेयर इज़ माय Train लिखकर सर्च करना है आपके सामने सबसे पहले नंबर पर वेयर इज़ माय Train https://play.google.com/store/apps/details?id=com.whereismytrain.android&hl=en_IN&gl=US नाम से एप्लीकेशन आ जाएगी उस को इंस्टॉल कर लेना है।

3) दोस्तों यदि आपको आपकी Train का नंबर पता है तो सिंपल से सपोर्ट Train वाले बटन पर क्लिक करके अपनी गाड़ी का नंबर डालकर उसकी Live location देख सकते हो।

4) यदि आपको अपनी ट्रेन का नंबर नहीं पता है तो वहीं पर दिए गए दूसरे ऑप्शन में क्लिक करना है और आप जिस स्टेशन से ट्रेन की यात्रा शुरू कर रहे हो और जहां पर जाना चाहते हो तो उनका नाम डालकर फाइंड Train पर क्लिक करें।

5) इसके बाद आपके सामने सारी Train देखने को मिल जाएंगे जो भी उसे डेट पर आपके रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली है आपको अपनी Train को सेलेक्ट कर लेना है।

6) आप जैसे ही अपनी ट्रेन को सेलेक्ट करने के बाद उसकी Live location पता करने के लिए चेक लोकेशन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने उसकी Live location देखने को मिल जाएगी और वह ट्रेन कितनी लेट है वह सारी जानकारी भी मिल जाएगी।

Note:

दोस्तों हमने आपको यहां पर वेयर इज़ माय Train एप्लीकेशन की मदद से बताया कि आप किस तरीके से Train की Live location चेक कर सकते हो यदि आप चाहो तो अपने गूगल प्ले स्टोर से रेल यात्री एप्लीकेशन की मदद से भी अपने ट्रेन की Live location को बड़ी आसानी से चेक कर सकते हो।

निष्कर्ष :

उस तो उम्मीद करते हैं आपको हमारी वेबसाइट की आज की यह पोस्ट ट्रेन की Live location कैसे पता करें काफी ज्यादा पसंद आई होगी। आज कि इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप वेबसाइट और एप्लीकेशन की मदद से ट्रेन की Live location सिर्फ 2 मिनट में कैसे पता कर सकते हैं। यदि आपको हमारी इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला और आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे लाइक करें।

👉 amazon-se-loan-kaise-len-2022

यदि आपको हमारी इस पोस्ट से या फिर वेबसाइट कि किसी भी पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल है सुझाव हो तो आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हो हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे। आप के जितने भी दोस्त ट्रेन में सफर करते हो उनको इस पोस्ट को व्हाट्सएप फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वह भी इस नॉलेज को ले पाए। थैंक यू दोस्तों मिलते हैं अगली पोस्ट में।

Leave a Comment