Top 7 Social media apps in india 2022

टॉप 7 पॉपुलर सोशल मीडिया एप्स इन इंडिया 2022

Top 7 social media apps in india

Top 7 social media apps in india

नमस्कार दोस्तों कैसे हो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के आज के इस नए और फ्रेश आर्टिकल टॉप सेवन पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन इन इंडिया 2022 में। दोस्तों आज की पोस्ट अंदर हम आपको भारत में सबसे टॉप पर चलने वाले सोशल मीडिया एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका इस्तेमाल इंडिया के अंदर सबसे ज्यादा किया जाता है। अगर आप लोग ही उन्हें एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर एंड तक जरूर पढ़ें जैसा कि आपको तो पता ही होगा वक्त के साथ ही इंटरनेट भी काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। और साथियों इंटरनेट के इसी बढ़ते क्रेज के कारण बैक टू बैक मार्केट के अंदर नई नई एप्लीकेशन लांच हो रहे हैं।

मगर उनमें से कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ऐसे भी हैं। जो कि लोगों को काफी पसंद आए हैं। हां दोस्तों यह बिल्कुल सही बात है। इंडिया के अंदर वास्तव में कुछ ऐसी अमेजिंग एप्लीकेशन है। जो कि लोगों का रुख अपनी ओर काफी ज्यादा आकर्षित कर रही हैं। और उनमें से कुछ चुने हुए ऐप भी है। जैसे कि फेसबुक एवं इंस्टाग्राम व्हाट्सएप उनके बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होंगे लेकिन आज की इस पोस्ट के अंदर हम आपको इन्हीं से संबंधित कुछ top-7-social-media-apps-in-india-2022 के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए आज की पोस्ट शुरू करते हैं।

बेस्ट 7 सोशल मीडिया एप्लीकेशन इन इंडिया 2022

दोस्तों आपको इस बात को जानकर बड़ी हैरानी होगी कि हर 1 साल में 30 जून को world Social Media Day मनाया जाता है। दोस्तों दरअसल इस वर्ल्ड सोशल मीडिया डे को बनाने की सबसे मुख्य वजह यह थी कि सोशल मीडिया के द्वारा लोगों पर जो प्रभाव पड़े उससे लोग अवगत हो सकें आपकी जानकारी के लिए हम आपको यहां पर एक बात और बता दें कि 30 जून सन 2010 को mashable मैं सबसे पहली बार वर्ल्ड सोशल मीडिया डे सेलिब्रेट किया गया था। दोस्तों अभी एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है। इंडिया के अंदर लगभग 448 मिलीयन से भी ज्यादा लोग रोजाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध रहते हैं।

(1) Instagram

दोस्तों जहां पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की बात हो रही हो तो वहां पर लोगों की जुबां पर सबसे पहले इंस्टाग्राम का नाम ही आएगा क्योंकि आज के टाइम पर इंस्टाग्राम लोगों के लिए एक बेस्ट पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट्स बन चुका है। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको कई प्रकार के अलग-अलग फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग ज्यादातर अपने फोटो एवं वीडियोस और लाइफ स्टोरीज शेयर करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इसी के साथ आपको इंस्टाग्राम के अंदर इसके अलग-अलग प्रकार के फिल्टर भी देखने के लिए मिलते हैं।

इसी के साथ दोस्तों जो कोई भी नई जानकारी या फिर कोई नई अपडेट होती है। तो उसे भी शेयर करने के लिए लोग इंस्टाग्राम का यूज़ करते हैं। आप चाहो तो इस प्लेटफार्म पर आप अपने बिजनेस एवं क्रिएटर प्रोफाइल भी बना सकते हो और यह एक बिजनेसमैन आदमी के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है दोस्तों आप लोग इसके द्वारा टारगेट ग्रुप एवं अन्य कस्टमर को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हो और आपका कोई प्रोडक्ट हो तो आप उसे इंस्टाग्राम के द्वारा प्रमोट भी कर सकते हो दोस्तों इंस्टाग्राम की इन्हीं खासियतओं की वजह से लोग सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल करते हैं। ITLIKES

(2) Facebook ( top-7-social-media-apps-in-india-2022 )

दोस्तों आपको तो यह पता ही होगा कि फेसबुक सबसे पुराना लोकप्रिय सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। और फेसबुक की शुरुआत सन 2004 में की गई थी अभी के टाइम पर इंडिया के अंदर 260 मिलियन से भी अधिक फेसबुक के एक्टिव यूजर्स मौजूद रहते हैं। और दोस्तों फेसबुक के उपयोग करता लगातार दिन-ब-दिन बढ़ते ही चले जा रहे हैं। अगर आप लोग उम्र के मुताबिक देख लेंगे तो फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों में सबसे ज्यादा 18 से 24 वर्ष की उम्र के युवा ही कर रहे हैं। हां साथियों आपको जानकर हैरानी होगी।

कि लगभग 97.2 मिलियन उपयोगकर्ता 18 से 24 साल के बीच वाले उम्र के ही पाए जाते हैं फेसबुक चलाना बहुत ही सरल होता है। इसके द्वारा आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो वीडियो इमेजेस एवं स्टोरी वगैरह शेयर कर सकते हो आप चाहो तो अपनी लाइफ वीडियो एवं लोकेशन भी अपडेट कर सकते हो आप चाहो तो इसके द्वारा किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट भी कर सकते हो और फेसबुक के द्वारा किसी प्रोडक्ट को बेच भी सकते हो। सच में दोस्तों फेसबुक भी बहुत ही कमाल का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।

(3) WhatsApp

साथियों आपकी जानकारी के लिए बता दूं सन 2010 में व्हाट्सएप लांच किया गया था। दोस्तों यह बहुत ही कमाल का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसकी वजह से आप लोगों अपने दोस्तों के साथ में चैटिंग एवं इमेजेस वीडियोस और डाक्यूमेंट्स आदि को आराम से शेयर कर सकते हो इसके अलावा आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के द्वारा वॉइस कॉलिंग एवं वीडियो कॉलिंग का आनंद ले सकते हो और इंडिया के अंदर इस एप्लीकेशन की 400 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडिंग हो चुकी है।

दोस्तों व्हाट्सएप के द्वारा आप लोग एक दूसरे व्यक्तियों से आराम से कनेक्ट हो सकते हो फिलहाल के टाइम पर व्हाट्सएप के अंदर का नया फीचर भी जोड़ दिया गया है। और दोस्तों को फीचर्स payment facility है। कहने का मतलब है जिस प्रकार आप लोग गूगल पर एवं पेटीएम या फिर ऑनलाइन किसी भी एप्लीकेशन से पेमेंट करते थे। बिल्कुल इसी प्रकार आप लोग व्हाट्सएप के द्वारा भी ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। तो वाकई ही यह बहुत ही कमाल का फीचर है।

(4) Twitter

दोस्तों टि्वटर एप्लीकेशन को सन 2006 में माइक्रोब्लॉगिंग एवं सोशल नेटवर्किंग सर्विस के लिए शुरू किया गया था। इसके द्वारा आप लोग अपने दोस्तों के साथ मैसेज भेजने एवं इमेजेस और वीडियो किसी के साथ ट्वीट्स अपडेट करने आदि कामों को उसके द्वारा कर सकते हो। आपकी जानकारी के लिए आपको बता देंगे शॉर्ट मैसेज एवं शार्ट कंटेंट को ट्वीट कहते हैं। आपको बता दें ट्विटर को स्पेशल मार्केटिंग एवं प्रमोशन और PR के लिए उपयोग करें ट्विटर के अंदर एक सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह भी पाई जाती है।

कि यह ट्वीट करने के लिए मात्र 280 शब्दों की परमिशन ही आपको देता है। कहने का मतलब है आप लोग एक ट्वीट के अंदर केवल 280 शब्दों का यूज कर सकते हो और यह सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइड में कहीं भी नहीं रहता है। साथियों ट्विटर भी आज के इस टाइम पर काफी यादव लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट है। और इसे आमतौर पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी एवं कॉमन पर्सन के बीच में बैटल कन्वर्सेशन के लिए उपयोग करते हैं। आप चाहो तो आप भी इसका उपयोग कर सकते हैं। MFLIKES

top-7-social-media-apps-in-india-2022

(5) YouTube

दोस्तों मुझे आप लोगों को यह बताने की कोई भी जरूरत नहीं है। कि आज किस टाइम पर यूट्यूब कितना बड़ा पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट बन चुकी है। दोस्तों आप लोग यूट्यूब पर खुद का एक चैनल क्रिएट करके उस पर वीडियो अपलोड करके आप लोग इसके द्वारा पैसे भी कमा सकते हो किसी के साथ यूट्यूब आपको वीडियोस को लाइक करने एवं कमेंट और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने की फैसिलिटी भी आपको प्रदान करता है। आप लोग यूट्यूब पर स्टैंडर्ड कॉमेडी एवं मूवीस, सीरीज टॉक शो एवं इंटरव्यूज भी देख सकते हो।

इसके अलावा आप लोग यूट्यूब पर पढ़ाई के साथ ही बहुत कुछ नया सीख सकते हो दोस्तों यूट्यूब आज किस टाइम पर इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया है। कि इस पर लगभग 1.9 बिलियन से भी अधिक यूजर्स उपलब्ध हैं। यूट्यूब के अंदर सबसे अच्छी खासियत यह पाई जाती है। कि आप लोग अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट के जैसे इस पर भी एडवर्टाइजमेंट एवं प्रमोशन कर सकते हो यूट्यूब पर रोजाना अनगिनत की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं। SWLIKES

(6) LinkedIn

लिंकडइन को सन 2002 में शुरू किया गया था दोस्तों यह एक प्रकार से प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग साइट होती है। इसका उपयोग मुख्य रूप से जॉब खोजने के लिए, ऑफर करने या फिर प्रोफेशनल को हायर करने के लिए और अन्य दूसरे प्रोफेशनल के साथ कनेक्ट होने के लिए तथा दूसरे बिजनेस प्रपोज की फैसिलिटी के लिए किया जाता है। बहुत से लोग तो ऐसे हैं। जो कि लिंकडइन का उपयोग अपने कैरियर में प्रोग्रेस करने के लिए करते हैं। आप लोग लिंक देने की सहायता से प्रोफेशनल्स तक अपनी एजुकेशनल बैकग्राउंड या फिर एक्सपीरियंस एस बैकग्राउंड आदि को भी शेयर कर पाओगे यहां पर आप लोग बड़े से बड़े लीडर एवं प्रोफेशनल के साथ कनेक्ट हो सकते हो और उनसे सहायता भी प्राप्त कर सकते हो तथा कुछ भी नया सीखने के लिए या फिर प्रोफेसर वर्क के लिए लिंकडइन बहुत ही कमाल का एप्लीकेशन है। Fam fam

(7) Telegram

दोस्तों आपको जानकर बिल्कुल हैरानी होगी कि टेलीग्राम बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह काम करता है। टेलीग्राम भी एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है। और टेलीग्राम का उपयोग तीन भाषाओं में अलग-अलग प्रकार से कर सकते हो दोस्तों टेलीग्राम का सबसे महत्वपूर्ण काम आपके द्वारा किए जाने वाले मैसेज को छुपाए रखना होता है। और यह इसे सोशल एप्लीकेशन का सबसे मैन USP होता है। टेलीग्राम की सहायता से आप अपने मैसेज को सीक्रेट रखने के लिए इंक्रिप्टेड तरीके से किसी भी व्यक्ति को टेक्स्ट भेज सकते हो आज इंडिया के अंदर लगभग 10 मिलियन से भी अधिक टेलीग्राम उपयोगकर्ता उपलब्ध हैं। और टेलीग्राम कोई नया सोशल मीडिया एप्लीकेशन नहीं है। यह भी बाकी एप्लीकेशन की तरह बहुत पुराना एप्लीकेशन है। IGCODE

👉 Instagram-application-par-lock-kaise-lagaen

निष्कर्ष :

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको भारत के अंदर सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली 7 सोशल मीडिया एप्लीकेशन top-7-social-media-apps-in-india-2022 के बारे में बताया है। दोस्तों इनके अलावा और भी ऐसे बहुत सारे सोशल मीडिया एप्लीकेशन हैं। जो कि भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किए जा रहे हैं। और शायद आप लोग भी उनका इस्तेमाल कर रहे होंगे हमें उम्मीद है कि आपको हमारी इस पोस्ट से कुछ नया सीखने के लिए मिला होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो और इसे लाइक करें और अपने सभी दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर जरूर से जरूर शेयर करें। आर्टिकल पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद मिलते हैं अगली पोस्ट में।

1 thought on “Top 7 Social media apps in india 2022”

Leave a Comment