फ्री फायर मे डायमंड टॉप अप कैसे करें 2022
Free fire me Diamond top up kaise karen
नमस्कार दोस्तों कैसे हो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट के आज के इस फिल्म को नए और फ्रेश आर्टिकल फ्री फायर मे डायमंड टॉप अप कैसे करें 2022 में। दोस्तों यदि आपके मोबाइल में फ्री फायर एप्लीकेशन इनस्टॉल है और आप एक फ्री फायर प्लेयर हो आपको फ्री फायर खेलना काफी ज्यादा पसंद है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होने वाला है। आज का यह आर्टिकल स्पेशल फ्री फायर के प्लेयर्स के लिए ही है।
दोस्तों आज के जमाने में सभी लोगों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन होता है और सभी लोग अपने मोबाइल में गेम खेलना पसंद करते हैं। आजकल सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम है फ्री फायर। आप एक फ्री फायर प्लेयर हो तो आपको यह तो जरूर पता होगा कि हमें फ्री फायर गेम में स्किन, कॉस्टयूम, बंडल इत्यादि लेने के लिए हम हैं डायमंड टॉप अप करना होता है। दोस्तों यह सब चीज खरीदने के लिए हमें फ्री पैर एप्लीकेशन में डायमंड्स की जरूरत पड़ती है। डायमंड खरीदने के लिए हमें पैसों की आवश्यकता होती है कुछ फ्री तरीके भी हैं लेकिन उनसे इतनी ज्यादा डायमंड नहीं मिल पाते हैं तो सभी लोग डायमंड खरीदना ही पसंद करते हैं।
तो दोस्तों यदि आप भी फ्री फायर एप्लीकेशन में डायमंड टॉप अप करना चाहते हो तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ आप ही के लिए है। आज हम आपको कुछ मेथड बताएंगे जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से चीप प्राइस में फ्री फायर एप्लीकेशन मे डायमंड टॉप अप कर पाओगे। हमारे द्वारा बताए गए सारे स्टेप्स को आप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है और इस आर्टिकल को पूरा शुरू से लेकर अंत तक अच्छी तरीके से समझना है।
free fire में diamond top up कैसे करें 2022
तो चलिए दोस्तों आपका टाइम ना बर्बाद करते हुए बढ़ते हैं टॉपिक की ओर और आपको बताते हैं कि फ्री फायर मे डायमंड टॉप अप किस तरीके से कर सकते हैं। दोस्तो आप ने यूट्यूब और गूगल पर और जगह भी देखा होगा आपको बहुत सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है लेकिन हम आपको जो ट्रस्टेड और लीगल तरीके होंगे उन्हीं को बताएंगे। ताकि यहां पर आपके अकाउंट में बैन हत्यारी की भी कोई प्रॉब्लम ना आए और आप यहां से बड़ी चीज प्राइस में टॉप अप डायमंड्स कर पाए। आज की इस पोस्ट में हम आपको फ्री फायर डायमंड टॉप अप करने के लिए 3 तरीके बताएंगे।
1. Codashop
2. Games Kharido
3. Free Fire Game Top Up
तो चलिए दोस्तों अब हम आपको इन तीनों तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बता देते हैं कि आपको किस तरीके से यहां पर डायमंड टॉप अप करना है ताकि आपको कोई भी प्रॉब्लम ना आए और आपके कोई भी अकाउंट को प्रॉब्लम ना आए और आपके सारा डायमंड टॉप अप बड़ी आसानी से हो जाए।
Codashop से फ्री फायर डायमंड टॉप अप कैसे करें :
दोस्तों यदि आप ऑनलाइन गेम खेलते रहते हो तो आपको कोडा शॉप स्टोर के बारे में जरूर से पता होगा हम दोस्तों यह एक पॉपुलर और ट्रस्टेड वेबसाइट है जहां से आप फ्री फायर डायमंड टॉप अप करवा सकते हो यानि डायमंड खरीद सकते हो इसके अलावा आप बहुत सारे और गेम्स की भी करेंसी को buy कर सकते हो। इसके अलावा आपको इस वेबसाइट पर प्राइस और कैशबैक इत्यादि भी भर भर के मिलते हैं। कोडा शॉप एक ट्रस्टेड और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है ऑनलाइन गेम करंसी बाय करने के लिए।
1) free fire डायमंड टॉप अप करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कोडाशॉप वेबसाइट को ओपन करना है या फिर चाहो तो इनकी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ओपन कर सकते हो।
2) यहां पर आने के बाद सबसे पहले आपको फ्री फायर डायमंड वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है और आपको अपनी फ्री फायर की आईडी डाल दे नहीं है।
3) फ्री फायर आईडी के साथ आपको अपना टॉप अप डायमंड्स सेलेक्ट करना है और आपको अपना पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना है उसी के साथ साथ चाहो तो ईमेल आईडी भी डाल सकते हो।
4) इसके बाद सिंपल से कंफर्म एंड गो पेमेंट पर क्लिक करें और आपने जो भी पेमेंट डीटेल्स डाली थी वहां से सक्सेसफुली पेमेंट कर दें।
5) बस इतना ही कर दे इसके बाद आपके डायमंड आपके फ्री पैर अकाउंट में ऐड हो जाएंगे और आपको यहां पर कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी।
Games Kharido से फ्री फायर डायमंड टॉप अप कैसे करें 2022
तो चलिए दोस्तों अब बढ़ते हैं दूसरे तरीके की ओर और यहां पर दूसरे नंबर पर हम आपको बताने जा रहे हैं गेमसखरीदो के बारे में। दोस्तों यह एक पॉपुलर और ट्रस्टेड स्टोर है जहां से आप फ्री फायर डायमंड खरीद सकते हो। इस स्टोर की खासियत यही है कि यह सिर्फ और सिर्फ फ्री फायर डायमंड टॉप अप के लिए बना हुआ है। इस स्टोर की सबसे खास बात यह है कि आपको यहां पर हंड्रेड परसेंट डायमंड का बोनस दिया जाता है यदि आप यहां से डायमंड खरीदते हो तो।
1) डायमंड खरीदने के लिए सबसे पहले आपको गेमसखरीदो की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है। इस वेबसाइट को आप अच्छी सी ब्राउज़र में ओपन करें ताकि आपको कोई प्रॉब्लम ना हो।
2) यह वेबसाइट केवल फ्री फायर डायमंड टॉप अप के लिए बनी हुई है तो आपको यहां पर केवल फ्री फायर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
Free fire headshot panel 👉
3) यहां पर आपको अपनी फेसबुक या फिर फ्री फायर अकाउंट से लॉगइन करना है। अब आपको यहां पर अपना पेमेंट मेथड सेट करना है जहां से आप पेमेंट करना चाहते हो।
4) इसके बाद आपके सामने यहां पर 7 फ्री फायर डायमंड टॉप अप के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे आप जैसे buy करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करें।
5) अब आपको प्रोसीड टू पे के करने के बाद सिंपल से जो भी पेमेंट हो आपको कर देना है जो आपने पेमेंट मेथड सेलेक्ट किया था वहां से।
6) बस दोस्तों अब आपका फ्री फायर डायमंड टॉप अप हो चुका है और आपके जो भी डायमंड होंगे आपकी फ्री फायर की आईडी में ऐड हो गए होंगे और साथ ही साथ आपको हंड्रेड परसेंट का बोनस भी ऐड हो गया होगा आपको डबल डायमंड मिल चुके होंगे।
official free fire से diamond topup कैसे करें 2022
दोस्तों हमने जो आपको दो मेथड ऊपर बताए वह एक प्राइवेट मेथड हैं लेकिन वह भी ट्रस्टेड है अब हम दोस्तों आपको बता देते हैं कि आप खुद फ्री फायर एप्लीकेशन की मदद से भी फ्री फायर डायमंड टॉप अप कैसे कर सकते हैं। दोस्तों बहुत सारे लोगों को अन्य तरीके पते होते हैं लेकिन यह नहीं पता होता कि हम फ्री फायर एप्लीकेशन से भी डायमंड टॉप अप कर सकते हैं। यहां पर आपको कभी-कभी डिस्काउंट भी देखने को मिल जाता है। यह सबसे अच्छा और एक ऑफिशियल तरीका है।
1) फ्री फायर डायमंड टॉप अप करने के लिए वह भी डायरेक्ट फ्री फायर एप्लीकेशन से तो आपको सबसे पहले फ्री फायर एप्लीकेशन को ओपन करना है।
2) फ्री फायर गेम के होम पेज पर आपको लेफ्ट साइड में एक डायमंड का आइटम देखने को मिल रहा होगा सबसे पहले उस पर क्लिक करें।
3) इसके बाद आपको सेलेक्ट करना है कि आप अपने फ्री फायर अकाउंट में कितने डायमंड का टॉप अप करना चाहते हो।
4) फिर आप को अपना पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना है जहां से आप अपना पेमेंट करना चाहते हो फ्री फायर डायमंड टॉप अप के लिए।
5) तो बस दोस्तों आपका फ्री फायर डायमंड टॉप अप हो चुका है और आपका जो भी डायमंड आपने buy किया होगा वह तुरंत के तुरंत फ्री फायर डायमंड फ्री फायर अकाउंट में ऐड हो जाएगा।
निष्कर्ष :
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि फ्री फायर टॉप अप डायमंड किस तरीके से कर सकते हो 2022 में। जिसके लिए हमने आपको एक नहीं दो नहीं पूरे 3 तरीके बताएं जहां से आप बड़ी आसानी से फ्री फायर टॉप अप डायमंड कर सकते हो। यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो इसे लाइक करें अपने सभी फ्री फायर प्लेयर दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरूर से जरूर शेयर करें। फिर भी आपके मन में कोई और सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बता सकते हो तब तक के लिए बाय मिलते हैं अगले आर्टिकल में।
[…] 👉 free-fire-diamond-top-up-kaise-karen […]
Super
I have give me some diamonds pleases garena
Hi.my name is Arman bhai yt hi.may free fire kheltahoo.or mere you tube chaneel hai .chaneel ka nam Arman bhai yt hai.please support me and give mi all reddem code.
Facebook social with you
Yes Accepted your job call me at home with you anytime