Blogger me Favicon Kaise lagaya jaaye ?
वेबसाइट में फेविकॉन कैसे लगाते हैं आसान भाषा में
हेलो नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज हमको हम आपको बताने वाले हैं कि इतनी आसानी से हम अपनी” ब्लॉगर में फेविकॉन लगा सकते हैं?”अगर आपको अपने ब्लॉग और साथ में फेविकॉन लगाना नहीं आता है तो आज हम आपके लिए बिल्कुल आसान ट्रिक लेकर आए हैं इस को फॉलो करने के बाद आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉगर साइड में फेविकॉन लगा सकते हैं तो बने रहिए आज की हमारी इस पोस्ट में।
दोस्तों अगर आप अपने लिए जल्द से जल्द एक ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते हैं तो अपने लिए फेविकॉन का नाम तो जानती होंगी अगर आप नहीं जानते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप उसके बारे में जाने जाएंगे आपको अपने ब्लॉगर साइट में इसको इस्तेमाल करना होता है और आपको को इसे लगाने से बहुत सारे फायदे भी मिलते हैं अगर आपने अपनी साइट पर इसको नहीं लगाया है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपने आप बड़ी आसानी से ब्लॉक में फेविकॉन इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेविकॉन होता क्या है ?
Favicon होता क्या है कि आप इसके बारे में जानते हैं तो हम बता देते हैं फेविकॉन का क्या मतलब होता है यह पसंदीदा आईकॉन यह साइज में बहुत ही ज्यादा छोटा होता है हम इसको website icon ,tab icon, URL icon आदि के नाम से भी जाना जाता है यह सभी अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए यूनिक होते हैं क्योंकि हम इसे अपनी अनुसार अपनी साइट में लगा सकते हैं क्योंकि हम इसे अपनी साइटपर इसलिए लगा सकते हैं ताकि हमारी वेबसाइट अपने आईकॉन के लगाने के कारण अलग से पहचान कराएं उदाहरण के लिए blogger.com अगर जब आप इसे खोलते हैं तो आपको टैब के अंदर आपको B लिखा हुआ दिखाई देता है नारंगी कलर का बैकग्राउंड के ऊपर सफेद कलर में इसको ही फेविकॉन बोलते हैं
WordPress क्या है?
Favicon हिस्ट्री
दोस्तों हम आपको यही बता देते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ने इससे मार्च 1999 में इंटरनेट एक्सप्लोर को लांच किया था। जोकि फेविकोल से फेविकॉन्स के सहयोग में था समर्थन में था दोस्तों इससे पहले फेविकॉन को जिसका नाम Favicon.ico एक फाइल के नाम से ही जाना जाता था। और इसके अलावा हम आपको ये भी बता देते हैं कि साइट की रूट डायरेक्टर में टिकी होती थी।
बेनिफिट्स
दोस्तों इस की सहायता से आपके ब्लॉग या वेबसाइट को बड़ी आसानी से पहचाना जा सकता है।
दोस्तों इस के कारण आपकी ब्लॉग वेबसाइट के प्रति लोगों को ट्रस्ट हो जाता है क्योंकि वह सभी लोग ब्लॉग या वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं आपके यूजर का टाइम खराब नहीं होता है जब वह अपने बुकमार्क्स में से आपके ब्लॉग या वेबसाइट को ढूंढते हैं क्योंकि विजुअल चीजों को हम आसानी के साथ आईडेंटिफाई कर लेते हैं।
और इसके अलावा अगर लोग आपकी ब्लॉग या वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं तोआपके ब्लॉग की फ्री ब्रांडिंग भी हो जाती है।
WordPress में फेविकॉन कैसे लगाएं
फेविकॉन साइज
जिस समय से लोग इसका इस्तेमाल कर रहे थे तब से इसकी शुरुआत हुई लेकिन तब यह ओनली 16×16 पिक्सल आइकॉन की आवश्यकता होती थी।
तब इसको वेबसाइट की रूट डायरेक्टरी के स्थान के नाम से किया था परंतु अब इसकी बहुत सारे साइज थे साइट आईकॉन भी बनाई जाती हैं 32 × 32 एक स्टैंडर्ड साइज है डेस्कटॉप ब्राउज़र के लिए।
फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाएं ?
फेविकॉन कैसे बनाएं
दोस्तों अगर आप अपने लिए ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इसको बनाना बहुत ही आसान होता है इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपको ऑनलाइन मौजूद किसी भी साइट आईकॉन जरनैटर का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी पसंद की साइट आईकॉन क्रिएट कर सकते हैं बस लेकिन आपको अपनी साइड के नाम का आइकॉन बढ़ाना होगा जिससे सब लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट को पहचान सके तो इसके लिए मैं आपको कुछ और लाइन जरनेटर के नाम बता रही हैं जिनके माध्यम से आप बना सकते हैं।
Favicon Generator
Degraeve Favicon
Favicon Generator ORG
Favigen
DynamicDrive FaviconTool
Gen Favigen
Google AdSense Approval tricks
ब्लॉगर कैसे लगाएं ?
१) दोस्तों अगर आप इसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट में लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको साइट आईकॉन बनाना होगा और अगर आपने बना लिया है तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग में लॉगइन करना होगा।
२) दोस्तों जैसे ही आप अपने ब्लॉक में लॉगिन करते हैं तो उसके बाद आपको लेआउट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।उसके पश्चात आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलेगी।
३) विंडो खुलते ही आपको यहां पर सिंपली एडिटर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपके आपको नेक्स्ट पॉपअप विंडो पर पहुंच जाएंगे।
४) यहां पर पहुंचने के बाद आपको दो काम करने होंगे एक तो अपने लैपटॉप डेस्कटॉप में जहां कहीं भी अपनी अपनी फेविकॉन्स को बनाने के बाद सेव करके रख दिया है वहां जाकर उसे सिलेक्ट करना है उसके बाद में आपको सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर वहां पर आपको रिफ्रेश वाला पेज दिखाई दे रहा होगा।
५) उसके पश्चात आपको को अगर फेविकॉन नहीं दिखाई दे रहा है तो आप इस प्रोसेस को स्टेप वन से लेकर स्टेप फॉर तक दोबारा से पढ़ें।
> How-To-Create-Professional-blog-free-website.
कंक्लुजन :
दोस्तों मैं उम्मीद करती हूं कि आज का ये आर्टिकल पसंद आया होगा कि किस तरीके से हम अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में फेविकॉन लगा सकते हैं अगर आपके पढ़ने के बावजूद समझ में नहीं आया हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इस संबंध में आपके मन में कोई सवाल का जवाब हो तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं इसी तरह हम आपके लिए टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल लेकर आते रहेंगे।
दोस्तों अगर आपको हमारा ही आर्टिकल पसंद आया तो अपने प्यारे प्यारे मित्रों के साथ जरूर शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि हम भी आपके और आपकी मित्रों की राय के बारे में जान सकें धन्यवाद।