How to link Your Airtel Payment Bank Account to Google Pay UPI?
Google Pay upi से अपने Airtel Payment बैंक अकाउंट को लिंक कैसे करें?
दोस्तों Google Pay किसी भी तरह के Online Payment करने के लिए बहुत ही अच्छी Apps हैं
इससे आप Mobile Recharge, online Shopping, Bus, Railway Tickets Payment, किसी के भी अकाउंट में पैसे भेजना या रिसीव करना और इसके अलावा किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा इस application में आपको मिल जाती है तो गूगल पे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको को इस पर अपना एक गूगल अकाउंट बनाना होगा इसके बारे में हमने आपको इससे पहले वाली पोस्ट में बताया था और आज हम बताने वाले हैं,
कि “How to link Your Airtel Payment Bank Account to Google Pay UPI ?” अगर आपने एक अपना गूगल अकाउंट बना लिया है तो अब आपको गूगल पे में उस बैंक अकाउंट को जोड़ना होगा। सबसे जरूरी यही है क्योंकि इसके बिना आप गूगल पर से कोई भी लेन-देन का ऑनलाइन भुगतान नहीं कर सकते हैं इसका प्रोसेस बहुत ही इजी है जिसके बारे में हम आपको जानकारी आगे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।
Google pay upi में बैंक अकाउंट को जोड़ने के क्या-क्या फायदे हैं?
आज हम बताने वाले हैं कि गूगल पे में बैंक अकाउंट को जोड़ने के फायदे बहुत थी सरल तरीके से आपको को हम इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Google pay मैं बैंक का अकाउंट को जोड़ने के बाद ही आप इसका लुप्त उठा सकते हैं तो चलिए दोस्तों आज हम आपको इसके फायदे बता देते हैं। जो कि इसके अनेक फायदे हैं।
जैसे-
1. ATM debit card की डीटेल्स दिए बिना ही पेमेंट कर सकते हैं।
2. इसी से हमें OTP की जरूरत नहीं पड़ती है और बिना OTP के ही हमें payment करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
3. जैसे हमें किसी को भी पैसे भेजने हैं या किसी से प्राप्त करनी है तो इसके लिए भी हमें bank account number की आवश्यकता नहीं होती है।
4. इससे हम अपने समय की भी बचत कर सकते हैं और जैसा की आप जानते ही हैं इसी से पेमेंट करने में बहुत कम समय लगता है।
5. इस तरीके से आप किसी का पेमेंट करते हैं तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए और बहुत ही तेज और सुरक्षित पेमेंट कर सकते हैं।
6. जैसे आपके account में कितने पैसे हैं यह एक क्लिक में ही आप जान सकते हैं।
इसके अलावा और भी इसके फायदे हैं और जिनका उपयोग करने के बाद ही जान पाएंगे।
गूगल पे में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है।
इसके लिए आपके पास एक bank account उपलब्ध होना चाहिए और उस बैंक में UPI की सुविधा भी होनी चाहिए बैंक में यूपीआई की सुविधा है या नहीं यह आप गूगल पे में बैंक अकाउंट ऐड करते समय चेक कर सकते हैं आपके पास एटीएम डेबिट कार्ड भी होना चाहिए आपके बैंक अकाउंट में कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए और वह एक्टिव भी होना चाहिए सिम आपके मोबाइल में ही होनी चाहिए और उसमें कुछ ₹2 तक का बैलेंस भी होना चाहिए।
Step1- सबसे पहले हमें अपने मोबाइल में गूगल पर ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी।
Step 2- profile Icoin – App open करने के बाद आप ऊपर जो बाईं ओर एक प्रोफाइल फोटो का निशान दे रखा होगा उस पर क्लिक करना है यहां आपके नाम का पहला शब्द भी हो सकता है।
Step 3- Add a bank account- अब यहां पर आपको एड ए बैंक अकाउंट के सामने plus + icon पर क्लिक करना है।
Step 4- select bank account- जिस बैंक में भी आपका अकाउंट खुला हुआ है उस बैंक को आपको सिलेक्ट करना है और सर्च करने की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी उस पर क्लिक करना है कुछ समय बाद permission allow करने के लिए आपसे कहा जाएगा तो आपको allow कर देना।
Step 5- Select The SIM Linked To – अगर आपके पास एक ही मोबाइल फोन में दो सिम कार्ड डाले हुए हैं तो आपको को उन दो सिम कार्ड में से एक सिम कार्ड को सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा जो आपके बैंक से लिंक हो तो उस सिम कार्ड पर क्लिक कर send SMS पर क्लिक करें ध्यान रहे वह सिम कार्ड आपके device में लगा हो।
Step 6- Finding Bank Accounts- यहां से आपके नंबर पर एक message send हो जाएगा जिससे आपका नंबर वेरीफाई किया जाएगा फिर आपके बैंक अकाउंट को फाइंड किया जाएगा यह सब automatically हो जाएगा।
Step 7- verify your account- अब यहां पर आपको स्टार्ट करने का निशान आएगा उस पर क्लिक करना है।
Step 8- Enter Last 6 Digit ATM debit Card Number- यहां पर आपको अपने एटीएम डेबिट कार्ड के ऊपर 16 अंको का एक नंबर होगा उसके बाद लास्ट में 6 अंक डालकर आपको इंटर करना है उसके बाद नीचे एटीएम कार्ड की expiry date month and year में भरे यह कार्ड के 16 अंकों के नीचे दिया जाता है।
Step 9- click create pin- अब यहां UPI pin set करने के लिए create pin पर क्लिक करना है।
Step 10- Inter UPI Pin, Inter OTP – यहां पर सबसे पहले आपको 6 अंकों का कोई भी नंबर इंटर करें जो कि यह आपका यूपीआई पिन होगा इसे आपको हमेशा के लिए याद रखना होगा इसलिए इसे कहीं नोट करके सुरक्षित रख दे अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे नीचे इंटर कर दें अगर automatically नहीं होता है तो अब इसके नीचे में write icon पर क्लिक करना है।
> google-pay-se-kisi-dukan-me-payment-kaise-kare.
तो इस तरीके के process के बाद आपका बैक अकाउंट गूगल पे से जुड़ जाएगा जिसके बाद आप किसी भी तरह का लेन-देन या भुगतान गूगल पर app के द्वारा कर पाएंगे और other service का भी लुप्ट उठा पाएंगे।
तो चलिए दोस्तों आज की ये हमारी जानकारी आपको कैसी लगी उम्मीद करती हूं कि आज की इस पोस्ट को पढ़कर आप ही समझ में आ गया होगा कि “Google pay se apne Airtel Payment bank account ko kaise jode?” अगर आपको यह हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।