What is the best method to get free traffic to Blogger site

What is the best method to get free traffic to Blogger site?

ब्लॉग वेबसाइट से ट्रैफिक लाने का सबसे अच्छा तरीका।

Hello blogger users कैसे हो क्या आप अपना एक ब्लॉग बना चुके हैं और ब्लॉक बनाने के बाद भी आपके blog पटरी पर नहीं आ रहा है ऐसे में आप जरूर मायूस हो गए होंगे क्योंकि आपके Blog पर ट्रैफिक कम होगा और सोचते होंगे कि भगवान कोई तो ऐसा मिल जाए तो हमें यह बताएं कि ब्लॉग पर traffic कैसे बढ़ाएं इसलिए मैं आपको इस आर्टिकल में बताने जा रही हूं कि आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाए। 

Block, mobile se help, blog tricks,

तो दोस्तों ब्लॉग पर visitor लाने की जाने के तरीके और जरूरी नहीं कि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए सभी तरीकों को अपनाएं यह तो आप पर डिपेंड करता है कि आप मेरे बताए गए रास्ते में से कोई एक अपनाते हैं या फिर सभी रास्तों को तो दोस्तों सिर्फ आपके ऊपर निर्भर करता है।

दोस्तों जब भी आप blogw पर विजिटर मतलब की ट्रैफिक की बात करते है तो इसका सीधा सा मतलब होता है की सबसे ज्यादा organic तरीके से लोग आपके वेबसाइट पर आए है और अगर आप चाहते हैं कि और यह ऑर्गेनिक तरीके से लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट को खोले तो इसके लिए आपको कि एक काम करना होगा और वह काम है कि SEO का मतलब होता है (Search Engine optimization)।

1. सोशल मीडिया से ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

पूछा नहीं दोस्तों हम आपको बता देते हैं कि आज के दौर में सोशल मीडिया जैसे Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram और YouTube आज के दौर में इन सब को कौन नहीं उपयोग करता है?

 लगभग सभी लोग ही इसका इस्तेमाल करते हैं जो smartphone रखते हैं ऐसे में आपके according जो सोशल मीडिया को सही लगे उस सोशल मीडिया का उपयोग करके आप अपने ब्लॉगर पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। वैसे मैं आपसे एक बात कहना चाहूंगी कि लोग फेसबुक पर ज्यादा टाइम बिताते हैं तो ऐसे मैं फेसबुक का उपयोग करके अपनी ब्लॉगर पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए कर सकते हैं फेसबुक पर लाखों ग्रुप है उनमें से आप अपनी आर्टिकल को पोस्ट कर सकते हैं और अपने ब्लॉग से रिलाइज्ड ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

 2. SEO (Search Engine optimiZation करें।

मेरे प्यारे दोस्तों, SEO का मतलब अगर मैं आपको एक लाइन में जानकारी देना चाहूं तो वो यह है कि, अपने ब्लॉग को search engine के नियमों की हिसाब से optimize करना ही SEO कहलाता है।

अब आप यह कहेंगे कि भाई इसको अच्छे से समझाओ तो मैं आपको यह बता देती हूं के जितने भी search engine है वह अपना रूल बनाए हुए हैं और उसी नियम के अनुसार से पूरे संसार में जितनी भी वेबसाइट है।

> Free-Website-Kaise-Banaye-Blog-se-Paise-kaise-Kamaye

उसको आप सर्च इंजन के पेज पर Rank कराता है तो अगर आप भी चाहते हैं तो इसके लिए आपको सर्च इंजन के अनुसार अपने Blog की सभी चीजें अरेंज करनी होगी ताकि आपके Blog Rank हो जाए और जब आपके  Blog की रैंकिंग अच्छी सी होगी तो आपने आप blog पर ट्रैफिक भर भर के आएंगे और आपका दिल garden garden हो जाएगा।

जैसा कि आपको पता है, पहले शुरू शुरू में मेरे blog पर भी ट्रैफिक नहीं आता था और मैं भी बहुत परेशान रहती थी लेकिन जैसे जैसे मैंने एडवांस चीजें सीखी तो आज देखो मेरे ब्लॉग पर हर रोज इतने सारे यूजर जाते हैं और वह भी ऑर्गेनिक तरीकों से इसलिए आप भी चाहती हो कि मेरे ब्लॉग पर भी ट्रैफिक आई तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

 3. Keyword planner ka istemal kaise karen?

तो चलिए दोस्तों मैं आपको उसके बारे में जानकारी दे देती हूं कि आप भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में 100% सहायता साबित होती है तो आपको सबसे पहले जिसे ट्रैफिक पर आर्टिकल लिखना चाहती हैं तो लिखने से पहले गूगल उस टॉपिक से reality keyword search करें और उनकी कीवर्ड का इस्तेमाल आर्टिकल में लेना है जिससे आप आर्टिकल फर्स्ट पेज पर रैंक करने लगेगा।

4. E-mail Marketing Se Blog Traffic Badhaye

दोस्तों ईमेल मार्केटिंग एवरग्रीन तरीका होता है जिससे आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं इसलिए आप कोशिश करेंगे ईमेल आईडी को जितना संभव हो सके sign up करवाने के बाद organic करके जरूर रखें।

5. guest posts se blog traffic Kaise badhaye?

दोस्तों गेस्ट पोस्ट भी एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं अब आप पूछेंगे कि यह गेस्ट पोस्ट क्या होती है मैं आपको बता देती हूं कि जब भी आप किसी blog पर, उस blog के अनुसार कोई बढ़िया सा अच्छा सा आर्टिकल लिखकर blog के Owner के द्वारा हो सके पब्लिश करवाते है तो उसको गेस्ट पोस्ट कहते हैं इससे ये होता है कि मैं आपको एक क्वालिटी बैकलिंक्स मिल जाती है और इससे आपकी ब्लॉग को बेहतरीन रैंकिंग मिलती है।

Last word

कुछ तो मैं उम्मीद करती हूं की आपको हमारी जानकारी कि सरल तरीके से अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाया जाए और आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल या जवाब हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

Leave a Comment