SEO FRIENDLY BLOG POST KAISE LIKHTE HAI

SEO friendly blog post kaise likhate hain?

SEO FRIENDLY BLOG POST कैसे लिखते हैं ?

क्या आपको पता है SEO friendly blog post कैसे लिखें? और क्या यह इसे हर blogger के लिए क्यों महत्वपूर्ण होती है? हां, अगर आपका सवाल यही है और इसी सवाल का जवाब ढूंढते हुए आप हमारे यहां पहुंचे हैं। तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आए हैं अगर आपको यह नहीं पता कि ऐसी क्या होता है तो आप इस Link पर Click करके आप पढ़ सकते हैं।
आप चाहे कितना भी अच्छा Article लिखते हो और आप अच्छी heading, content, paragraph लिखने में भी अपनी जी और जान और पूरी मेहनत लगाते हो फिर भी आपका आर्टिकल गूगल सर्च में 5-6 नंबर दिखाई देता है एक Blogger के लिए बुरी खबर क्या हो सकती है इस खबर को खुश खबर बनाने के लिए आपको SEO friendly article लिखना पड़ेगा अगर Google search में आपकी आर्टिकल में दिखाई देते हैं अगर ऐसा हुआ तो आपकी site का traffic में काफी हद तक वृद्धि होगी।

Traffic बढाना कोई बच्चों का काम नहीं होता है। अगर आप एक Blogger हैं तो आप समझ ही गए होंगे। Traffic ज्यादा होने के क्या फायदे होते हैं तो निराश होने की कोई जरूरत नहीं है तो चलिए हम आपको जानकारी दे देते हैं कि कैसे लिखते है SEO friendly Blog Post।

SEO FRIENDLY BLOG POST कैसे लिखें?

SEO FRIENDLY BLOG POST KAISE LIKHTE HAI?

SEO का पूरा नाम है, Search Engine

Optimization आप SEO friendly Blog article लिख रहे हैं, इसका मतलब ये हो सकता है कि आप Google को बताना चाहते हो कि आप Article किस Topic पर लिखा गया है।

इसके माध्यम से Content को Search Engine के लिए Optimize कर रहे हैं जिसके बहुत सारे लाभ हैं। जैसे आपकी वेबसाइट Website का Traffic बढ़ेगा। आपका Article search करने पर Google पर पहले नंबर पर दिखेगा। ज्यादा से ज्यादा Visiters होंगे आप आपकी Website का Rank भी बढ़ेगा ये सब इसके फायदे हैं। इसके माध्यम से Visiters को जो Content को चाहिए वही Content, Google user को भी दे सकता है। आपकी Earning में भी बढ़ोत्तरी होगी।

On Page SEO कैसे करें?

तो आप इस Article में नीचे दिए गए Tips को अच्छी तरह से समझ लें।

आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

1. Keyword Research

आपके दिमाग में सबसे पहले ये सवाल आया होगा कि ये Keyword होता क्या है। यह कोई Rocket science नहीं है। जो भी Phrase और Sentence आप Google में Search करते हैं उसको ही Keyword कहते हैं।

जैसे आप Google में Search करते हो यही आपका Keyword है अब अगला सवाल आता है कि कौनसा Keyword ज्यादा अच्छा रहेगा इसके लिए आपको Tools का उपयोग करना होगा जैसे गूगल की और Free tools है जिसका नाम “Google keyword planner” है। keyword आप ऐसा चुनो सकते है जिसमें competition कम हो ऐसे keyword को जल्दी Rank कर सकते हो।

आप चाहो तो आप अपने तरीके से भी Keyword दे सकते हो बस google keyword planner से competition check कर सकते हो एक बहुत ही important बात long Tail keyword का इस्तेमाल करें इसका फायदा यह है इसमें short Tail keyword को भी अच्छे से Rank कर सकते हैं।

चलो अब हम आप को समझाते हैं की यह long-tail keyword क्या होता है? और short tail keyword क्या होता है? “Top 10 best photo editing apps in 2017” यह long tail keyword है लेकिन आप अगर लिखो photo editing apps तो यह short tail keyword है लेकिन ऊपर वाले keyword (top 10 best photo editing apps in 2017) में short tell keyword भी आ जाता है। मेरे यहां आपको जानकारी देने का मतलब यह है long tail keyword का उपयोग करें। Short Tail keyword अपने आप रैंक हो जाएगा।

2. Keyword को title में रखें

आपका article जिस topic पर है उस तरीके से आपको अपना title का चयन करना है और एक बात याद रहे कि आपका आर्टिकल का जो टाइटल है वही आपके आर्टिकल का keyword होना चाहिए आप ऐसी गलती कभी मत करना क्या की आपका focus keyword है ऐसी “Seo friendly blog post कैसे लिखें” और आप कुछ और लिख रहे हैं तो आप अपनी पोस्ट की title में यही लिखें यह तो आपके समझ में आ गया होगा तो चलिए आगे अभी और कुछ जानकारी लेना बाकी रहा है।

> what-is-best-method-to get-free-traffic-blogger-site

3. आप पहले पैराग्राफ में Keyword करें

इस बात को भी ध्यान में रखना कि जब भी आप article लिखे तो सबसे पहले Paragraph

में की keyword का इस्तेमाल अवश्य करें जो कि SEO के लिए मददगार होगा अगर आप एक Article लिख रहे हैं तो उसमें जिसका नाम है “SEO क्या है ” को आप अलग आर्टिकल के हिसाब से लिखना होगा मेरा मतलब है SEO क्या है को कभी भी Paragraph में देखें लेकिन एक बात को ध्यान में रखें कि आपका Keyword Natural तरीके से लिखा जाए कि वह को जानबूझकर बार-बार ना लिखे Google के Guide Line के खिलाफ है इसको Keyword Stuffing भी कहते हैं।

4.  Emaga Alt Tag का इस्तेमाल करें

कोई भी Search Engine Image को Read नहीं कर सकता बल्कि आपको Search Engine को बताना होगा कि Image का उपयोग कैसे किया जाता है और Image किससे संबंधित है Alt tag में आपको Image का नाम डालना होगा। जैसे अगर SEO k का image है तो आपको Alt Tag में SEO लिखना होगा इससे Search Engine को यह पता चलता है कि Image बारे में है। Alt tag में Keyword का इस्तेमाल करें इससे आपका लेख Optimize होगा।

SEO FRIENDLY IMAGE का नाम Plugin का भी आप उपयोग कर सकते हैं। एक बात और ध्यान रखें हमेशा Image को Compress करें इससे Page Load time कम होगा जब भी कोई Google Image Search करेगा तो आपका Image भी, वहां दिखाई दे सकता है।

 5. Heading और subheading (H2 और h3) का इस्तेमाल करें

हेडिंग और सब हेडिंग का उपयोग करना ही अपने आप में एक SEO है यह हमेशा याद रखना कि हेडिंग से Visiters को यह पता चलता है कि असल में अंदर क्या लिखा हुआ है।

वैसे तो है Heading और Subheading का मतलब H2 और H3 Tag में आपको कौन सा कीबोर्ड का उपयोग करना है लेकिन याद रखें कि आप Exact जो Keyword है उसको वैसे ही न लिखें उसमें थोड़ा बदलाव लाएं और फिर लिखें एक जैसे उदाहरण लेलो।

आर्टिकल कैसे लिखें? इसके बदले में आप यह भी लिख सकते हो आर्टिकल को सबसे तरीके से कैसे लिखते हैं आप उसको h2 Tag में भी लिख सकते हो और H3 में भी लिख सकते हैं।

6. महत्वपूर्ण और संबंधित Keyword को Bold करें 

यह काम पोस्ट लिखने के बाद भी कर सकते हैं ये भी SEO Friendly ARticle topic लिखने का बहुत ही बढ़िया तरीका है इसमें आपको और जरूरतमंदों और संबंधित Keyword को bold कर दीजिए की बोर्ड को इससे सारे Search Ingine को Keyword पर Focus करने में आसानी होगी का मतलब यह नहीं है कि आप सब को bold कर दो गे यह तरीका Visiters को भी Article में Content ढूढने में आसानी होती है।

आपको कुछ Word मतलब 1से 2 keyword को italics कर दीजिये इससे भी आपकी आर्टिकल काफी हद तक अगल दिखेगा हमेशा एक बात याद रखना कि आप रैंकिंग के लिए बर्ड को या सेंटेंस को एक से अधिक बार न लिखें नहीं तो user को भी आपका, article Boring लगेगा।

8. Outbond link to high quality sites 

जैसा कि आप जानते हैं के sites बहुत बड़ी होती है जिन Sites के Cpc, Rank, Page -rank भी ज्यादा होती है। Site को अपने page में link करें आप एक आर्टिकल लिख रहे हैं जिसका नाम है,

Term X Pro YT

Download

bloggin क्या है?

What is Blogging?

तो इसमें आप blogging शब्द को कोई दूसरे title के साथ link लिंक कर सकते हो blogging शब्द के साथ एक URL link दे सकते और उनके link Wikipedia side से भी हो सकता है जब भी कोई blogging शब्द लिख करेगा तो वो Wikipedia page पर redirect करेगा।

बहुत सारे साइड है जैसे Facebook, Microsoft, Apple यह सब high quality site है इन सभी के साथ अपने Site के कुछ शब्दों को link कर सकते हैं Google इसे बहुत ही आवश्यक मानता है अच्छे से समझने के लिए वीडियो को भी देख सकते हो।

9. Internet links to related artic

और आपने video को देख लिया है तो आप समझ गए होंगे की मैं आपको क्या समझाना चाहता हूं internet link two related article का इसका मतलब है अपने आर्टिकल के बीच में दूसरी पोस्ट का लिंक दे आप अपने आर्टिकल में quality article के बारे में लिखे हो तो फिर आपको बीच में SEO को क्या है? पोस्ट का लिंक दे सकते हो वह भी आपका लिखा हुआ पोस्ट होगा इससे क्या होगा आपके साइड का engagement बना रहेगा visitors आपके साइड के दूसरे पोस्ट को पढ़ते रहेंगे Bounce Rate भी बरकरार रहेगा यह कुछ जानकारी internal के बारे में।

 10. High quality content लिखें

आप चाहो जितना भी SEO keyword का उपयोग करो लेकिन अगर आप यूजर के लिए नहीं लिखोगे तो कोई लाभ नहीं मिलने वाला है मेरा मतलब यह है कि आप हमेशा quality content लिखे मतलब रिवेंट prevent content, user readable content, complete content लिखें। आप ऐसे लिखे कि यूजर पढ़ने के बाद यह सोचा कि मुझे चाहिए वह मिल गया आर्टिकल लेंथ भी आप ध्यान दें 700 वर्ड का आर्टिकल लिखे ही लिखें आप जब आप quality content लिखते हो तो आप यह भूल जाइए SEO के बारे में बस सब कुछ दिल से निकालना चाहिए यही गूगल को पसंद है।

11. Blog URL

आर्टिकल article को Search Engine करने के लिए block URL को बहुत महत्व तो दिया जा रहा है ऐसा URL दें जिसमें बस keyword हो,। आपका keyword है Google क्या है। एक उदाहरण ले लो Hindime.net/ Google-kya-hai

यह सबसे बेहतरीन उदाहरण है blog URL कुछ इस तरह होने चाहिए बाकी कुछ URL जैसे hindime.net/what-is-google-google-kya-hai ये महत्वपूर्ण नहीं है नहीं है। Hindime.net/Google क्या है?

११% ये भी सही URL नहीं है.

12. Meta description का इस्तेमाल करें

Meta description मैं आपको पूरी आर्टिकल को summarize करना है जब भी आप पोस्ट को पब्लिश करो सबसे पहले आपको एक बार meta description को देखना चाहिए इसमें आपको उनकी keywords का उपयोग करना है जिनको आप अपनी पोस्ट में हेडिंग heading, title description, subheading का इस्तेमाल किया हो यह गूगल वह बताता है कि आपकी पोस्ट किसके बारे में लिखी गई है इससे गूगल को भी सर्च करने में आसानी होती है यह डिस्क्रिप्शन करीबन 140 से 150 शब्द का होना चाहिए आप किसी भी meta description copy ना करें हमेशा संबंधित कीबोर्ड का उपयोग करना चाहिए WordPress में head Tag के बीच में meta description लिखें।

मेरी आपसे अंत में लेख पर यह राय है।

तो दोस्तों आज जो हमने आपको जानकारी दी है वह हमारे लिए और आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है ।

Blogger के लिए जिसमें ऐसी SEO friendly blog post कैसे लिखें इसकी जानकारी हिंदी में थी अगर आप blogger हो तो आगे बढ़े और कुछ बने blogger की list में आना चाहते हो तो आपको ऊपर दिए गए सारे Tips का उपयोग करके देखें आप हमेशा याद रखें कि User के लिए लिख रहे होना के पैसों के लिए मेरी एक कहावत है कि “Article को यूजर के लिए लिखो ना कि Google के लिए”।

निष्कर्ष

आशा करती हूं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी कैसा लगा आपको जरूर नीचे comment करके बताइए। अगर अभी भी कोई सवाल पूछना चाहते हो तो नीचे comment box में जरूर लिखें और कुछ कोई सुझाव देना चाहते हो तो जरुर दीजिए। जिससे हम आपके लिए कुछ नया कर सकते हमारे लिए blog अभी तक अगर आप subscribe नहीं किए हैं। तो जरूर subscribe करें अपने दोस्तों के साथ शेयर करें चलो बनाए digital India जय हिंद जय भारत धन्यवाद।

 

Leave a Comment